Sports News: ओपनर यशस्वी जायसवाल और रोहित शर्मा की जोड़ी ने कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में बांग्लादेश के खिलाफ खेले जा रहे टेस्ट मैच में कमाल कर दिया. दोनों ओपनर बल्लेबाजों ने दूसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन सबसे तेज अर्धशतक लगाने के बाद भारत को एक और रिकॉर्ड बनाने में मदद की. कप्तान रोहित शर्मा जल्द ही आउट हो गए. हालांकि तब तक भारत सबसे तेज फिफ्टी लगाने का विश्व रिकॉर्ड अपने नाम कर चुका था.
भारत ने टेस्ट मैच के पहले तीन ओवरों में 50 रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. रोहित ने मेहदी हसन मिराज की गेंद पर आउट होने से पहले 11 गेंदों में 23 रन की पारी में 3 छक्के और एक चौका लगाया लेकिन कप्तान के आउट होने के बाद भी यशस्वी जायसवाल का हौसला कम नहीं हुआ और उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ अपनी धमाकेदार पारी जारी रखी.
जायसवाल ने सिर्फ़ 31 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया और टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए तीसरा सबसे तेज अर्धशतक लगाने के शार्दुल ठाकुर के रिकॉर्ड की बराबरी की.फिफ्टी लगाने के बाद भी जायसवाल तेजी से बल्लेबाजी करते रहे. रोहित के आउट होने के बाद शुभमन गिल फिलहाल उनका साथ दे रहे हैं. जायसवाल ने अपनी शानदार पारी के बाद भी अपनी आक्रामक बल्लेबाजी जारी रखी और भारत टेस्ट क्रिकेट में एक कैलेंडर वर्ष में 90 छक्के लगाने वाली पहली टीम बन गई.
गिल ने भी शानदार शुरुआत की और जयसवाल ने 10वें ओवर की पहली गेंद पर हसन महमूद को चौका लगाया. टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सबसे तेज टीम का शतक पूरा कराने वाले भारतीय बल्लेबाज ने मात्र 10.1 ओवर में यह रिकॉर्ड भारत के नाम कर दिया. साल 2023 में पोर्ट ऑफ स्पेन में वेस्टइंडीज के खिलाफ 12.2 ओवर में शतक बनाने वाले अपने ही रिकॉर्ड को तोड़ दिया. 51 गेंदों में 2 छक्कों और 12 चौकों की मदद से उन्होंने 72 रन की पारी खेली. जायसवाल को हसन महमूद की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए.