menu-icon
India Daily

टी20 में इंग्लैंड के शिकंजे में फंसी भारतीय महिला टीम, कप्तान हरमनप्रीत ने बताई हार की वजह

IND W vs ENG W: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने स्वीकार किया कि टीम का प्रदर्शन मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए पहले टी20 मैच में इंग्लैंड के खिलाफ अपेक्षा के अनुरूप नहीं रहा है.

auth-image
Edited By: Antriksh Singh
India women’s team

हाइलाइट्स

  • भारत की महिला क्रिकेट टीम को पहले टी20 मैच में मिली करारी हार  
  • कप्तान हरमनप्रीत कौर ने स्वीकारा कमजोर प्रदर्शन

भारतीय महिला क्रिकेट टीम को बुधवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए पहले टी20 मैच में इंग्लैंड के हाथों 38 रनों से हार का सामना करना पड़ा. मैच के बाद कप्तान हरमनप्रीत कौर ने स्वीकार किया कि टीम का प्रदर्शन अपेक्षा के अनुरूप नहीं रहा है.

कौर ने पोस्ट-मैच प्रस्तुति में कहा कि इस तरह के मैचों से खिलाड़ियों को अपनी गलतियों से सीखने में मदद मिलेगी. उन्होंने इंग्लिश टीम की प्रशंसा करते हुए कहा कि उनके पास एक मजबूत बल्लेबाजी लाइनअप है. कप्तान ने कहा कि वे श्रृंखला के बाकी दो मैचों में मजबूती से वापसी करेंगे.

कौर ने कहा, "हम जल्दी सीखेंगे और हमें इस तरह के (खेल) की जरूरत है ताकि हम टी20 विश्व कप से पहले अपनी गलतियों से सीख सकें. हम जानते हैं कि उनके पास अच्छे बल्लेबाज हैं और हमने अपने गेंदबाजी विभाग में कुछ बदलाव किए हैं और हम मजबूती से वापसी करेंगे. हम अपेक्षा के अनुरूप नहीं थे और हमें सकारात्मक पहलुओं पर चर्चा करने और अगले मैच में सकारात्मक रवैया अपनाने की जरूरत है. कुछ विकेट खोने के बाद, खेल पर हमारा नियंत्रण था, लेकिन अंतिम 10 ओवर योजना के अनुसार नहीं गए."

डेनिएल व्याट (47 गेंदों में 75 रन) और नैट स्किवर-ब्रंट (53 गेंदों में 77 रन) की शानदार बल्लेबाजी की बदौलत इंग्लैंड ने पहली पारी में 197/6 का स्कोर बनाया.

रेणुका सिंह ने तीन विकेट झटके और श्रेयंक पाटिल ने दो विकेट लिए.

शफाली वर्मा (42 गेंदों में 52 रन) 'वुमन इन ब्लू' के लिए एकमात्र बल्लेबाज थीं, जिन्होंने शानदार प्रदर्शन किया. ऋचा घोष (16 गेंदों में 21 रन) ने मध्य क्रम में साझेदारी बनाने की कोशिश की लेकिन सफल नहीं हो पाईं.

सोफी एक्लेस्टोन ने तीन विकेट लेकर इंग्लिश टीम के गेंदबाजी आक्रमण का नेतृत्व किया. स्किवर-ब्रंट, केंप और ग्लेन ने एक-एक विकेट लिया.