menu-icon
India Daily

IND vs ENG: जीत के साथ ही WTC प्वॉइंट टेबल में भारत को मिली उछाल, इंग्लैंड का हाल बेहाल

WTC Points Table: राजकोट में भारत को मिली 434 रनों की बड़ी जीत के साथ ही WTC प्वॉइंट टेबल में लंबी छलांग लगाई है.

auth-image
Edited By: India Daily Live
WTC Points Table

WTC Points Table: राजकोट में भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में भारत को 434 रनों से बड़ी जीत मिली है. इस जीत के साथ ही भारत ने WTC प्वॉइंट टेबल में छलांग लगाई हैं, वहीं इंग्लैंड को अपने स्थान से नीचे जाना पड़ा है. 

प्वॉइंट टेबल में भारत दूसरे पर तो इंग्लैंड 8वें पर

भारत और इंग्लैडं के बीच खेली जा रही पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के तीसरे मुकाबले में भारत को मिली बड़ी जीत ने टीम को WTC प्वॉइंट टेबल (59.52) में दूसरा स्थान पर पहुंचा दिया है. हालांकि न्यूजीलैंड की टीम 75 PCT अभी भी नंबर वन पर बनी हुई है. वहीं कंगारू टीम ऑस्ट्रेलिया 55 PCT लिए तीसरे नंबर पर है. जबकि करारी हार के बाद इंग्लिश टीम का हाल पहले से भी खसता हो गया है और वो प्वॉइंट टेबल में 8वें स्थान पर पहुंच गई है. दरअसल राजकोट टेस्ट में स्लो ओवर रेट की वजह से इंग्लैंड को 19 प्वाइंट का नुकसान झेलना पड़ा है. जिसके बाद अब इंग्लैंड के खाते में 21.87 PCT है.

वर्तमान सीरीज में भारत 2-1 से आगे 

WTC 2023-25 के लिए भारत ने अभी तक 7 मुकाबले खेले हैं जिसमें से भारतीय टीम को 4 मैचों में जीत मिली है. जबकि 2 मैचों में हार का सामना करना पड़ा और एक मुकाबला ड्रॉ भी रहा है. वर्तमान सीरीज की बात करें तो भारत-इंग्लैंड से 2-1 से आगे है.

ऐसा रहा राजकोट टेस्ट का हाल

राजकोट में खेले गए तीसरे टेस्ट में भारत को 434 रनों से जीत मिली. इस मैच के हीरो रवींद्र जडेजा रहे उन्होंने जहां पहली पारी में शतक जड़ते हुए दो विकेट हासिल किए. वहीं दूसरी पारी में जड्डू ने 5 बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई. दूसरी पारी में ही यशस्वी ने नाबाद दोहरा शतक जड़ा है.