menu-icon
India Daily

भारत ने 2030 में राष्ट्रमंडल खेलों की मेजबानी के लिए पेश किया दावा-सूत्र

भारत 2030 राष्ट्रमंडल खेलों की मेजबानी का इच्छुक है. खेल मंत्रालय सूत्रों के मुताबिक इसके लिए भारत ने बोली लगाई है. खेल मंत्रालय के सूत्रों ने यह जानकारी दी है. सूत्र ने कहा, 'हम राष्ट्रमंडल खेल 2030 की मेजबानी के इच्छुक हैं और इस मसले पर राष्ट्रमंडल खेल महासंघ से औपचारिक बात हो चुकी है .

auth-image
Edited By: Gyanendra Sharma
National Games
Courtesy: Social Media

भारत ने 2030 राष्ट्रमंडल खेलों की मेजबानी के लिए इच्छा जताई है. खेल मंत्रालय सूत्रों के मुताबिक इसके लिए भारत ने बोली लगाई है. खेल मंत्रालय के सूत्रों ने यह जानकारी दी है. सूत्र ने कहा कि हम राष्ट्रमंडल खेल 2030 की मेजबानी के इच्छुक हैं और इसे लेकर राष्ट्रमंडल खेल महासंघ के बातचीत हुई है. 

खेलों की मेजबानी में दिलचस्पी दिखाने से संबंधित दस्तावेज जमा करने की अंतिम तिथि 31 मार्च थी और भारत का पत्र भारतीय ओलंपिक संघ द्वारा कुछ दिन पहले भेजा गया था। सूत्र ने कहा कि भारत की बोली आईओए और गुजरात राज्य द्वारा प्रस्तुत की गई है।  यह तब हुआ जब खेल मंत्री मनसुख मांडविया ने हाल में कहा था कि देश खेलों की मेजबानी करने में रुचि रखता है. भारत ने अंतिम बार 2010 में राष्ट्रमंडल खेलों की मेजबानी की थी.