Under 19 World Cup 2024 1st Semifinal: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेले गए पहले सेमीफाइनल मुकाबले में भारत ने मेहमान साउथ अफ्रीका को 2 विकेट से हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया है. टीम के लिए सचिन दास और कप्तान उदय सहारण ने धमाकेदार बल्लेबाजी की.
सचिन-उदय के बल्ले ने लिखी जीत की कहानी
245 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत बहुत ही खराब रही. भारत के शुरुआती 4 बल्लेबाज महज 32 रन के स्कोर पर ही पवेलियन लौट गए. ओपनर बल्लेबाज आर्दश सिंह बगैर खाता खोले ही आउट हो गए वहीं अर्शीन कुलकर्णी 12, मुशीर खान 4 और प्रियांशु मोलिया 5 रन बनाकर आउट हुए. हालांकि दूसरे छोर पर जमे कप्तान उदय सहारण के साथ स्टार बल्लेबाज सचिन दास ने 171 रनों की साझेदारी करके टीम को जीत की ओर ले गए.
सचिन के बल्ले से हुई रनों की बरसात
सचिन दास आज फिर पुराने लय में नजर आए. हालांकि वो शतक बनाने से जरूर चूके लेकिन 95 गेंदों में 96 रनों की धमाकेदार पारी खेली. इस पारी में उनके बल्ले से 11 चौके और 1 छक्का निकले. वहीं कप्तान उदय सहारण ने भी 124 गेंदों में जिम्मेदारी भरी कप्तानी पारी खेलते हुए 81 रन बनाए.
11 फरवरी को होगा फाइनल मुकाबला
टूर्नामेंट का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला 8 फरवरी को ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच खेला जाना है. जहां एक तरह भारतीय टीम साउथ अफ्रीका को हराकर फाइनल में पहुंच गई है. वहीं दूसरे सेमीफाइनल की विजेता टीम के साथ भारत का मुकाबला 11 फरवरी को खेला जाएगा. अगर पाकिस्तान दूसरा सेमीफाइनल जीत जाती है तो अंडर-19 विश्व कप का फाइनल मुकाबला भारत-पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा.
The #BoysInBlue are into the FINAL of the #U19WorldCup! 🥳
— BCCI (@BCCI) February 6, 2024
A thrilling 2⃣-wicket win over South Africa U-19 👏👏
Scorecard ▶️ https://t.co/Ay8YmV8QDg#TeamIndia | #INDvSA pic.twitter.com/wMxe7gVAiL