menu-icon
India Daily

भारत ने खो खो वर्ल्ड कप के फाइनल में बनाई जगह, खिताब से एक कदम दूर

भारत की महिला खो खो टीम ने एक बार फिर अपनी बेहतरीन फॉर्म को बनाए रखते हुए साउथ अफ्रीका को 50 अंकों के बड़े अंतर से हराया. इस मैच में भारतीय टीम का प्रदर्शन बेहद कड़ा और शानदार रहा.

auth-image
Edited By: Gyanendra Sharma
Kho Kho World Cup India 2025
Courtesy: Social Media

भारत खो खो वर्ल्ड कप 2025 के फाइनल में पहुंच गया है. नई दिल्ली में खेले जा रहे पहले खो खो वर्ल्ड कप में भारत की महिला और पुरुष दोनों ही टीमों ने अपने सेमीफाइनल मुकाबलों में शानदार जीत दर्ज करते हुए खिताबी मुकाबले में स्थान सुनिश्चित किया. दोनों भारतीय टीमों ने साउथ अफ्रीका को हराकर फाइनल में अपनी जगह बनाई. नई दिल्ली के इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में चल रहे इस वर्ल्ड कप में शनिवार 18 जनवरी को सेमीफाइनल मैच खेला गया.

भारत की महिला खो खो टीम ने एक बार फिर अपनी बेहतरीन फॉर्म को बनाए रखते हुए साउथ अफ्रीका को 50 अंकों के बड़े अंतर से हराया. इस मैच में भारतीय टीम का प्रदर्शन बेहद कड़ा और शानदार रहा. पहले मैच से ही लगातार जीत की लय में चल रही भारतीय महिला टीम ने इस सेमीफाइनल में भी अपने विरोधियों को मात देते हुए चैंपियनशिप की ओर अपना कदम बढ़ाया. उनकी आक्रामक रणनीति और सामूहिक प्रयास ने उन्हें इस महत्वपूर्ण मैच में जीत दिलाई. 

पुरुष टीम की संघर्षपूर्ण जीत

वहीं, भारत की पुरुष खो खो टीम को सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका के खिलाफ काफी संघर्ष करना पड़ा. इस मैच में शुरुआत में भारतीय टीम दबाव में नजर आई, लेकिन अंतिम टर्न में उनके खिलाड़ी ने शानदार वापसी करते हुए मैच को रोमांचक बना दिया. 

वर्ल्ड कप खिताब के प्रवल दावेदार

शानदार प्रदर्शन के बाद भारत ने साउथ अफ्रीका को हराया और फाइनल में अपनी जगह पक्की की. भारतीय खिलाड़ियों ने अपना पूरा अनुभव दिखाते हुए जोरदार वापसी की और आखिरकार 60-42 की स्कोरलाइन के साथ ही मैच जीतते हुए फाइनल में जगह बनाई.  भारत की दोनों टीमों ने अपनी जीत से यह साबित कर दिया कि वे इस वर्ल्ड कप में दावेदार हैं.