Year Ender 2024 Year Ender Entertainment 2024

रेफरी ने की मैच में बेईमानी; भारत का फीफा विश्व कप खेलने का सपना टूटा, गुस्से में फैंस

भारत कतर से 2-1 से हार गया. इस हार के साथ भारतीय फुटबॉल टीम का फीफा वर्ल्ड कप खेलने का सपना एक बार फिर टूट गया है. हार से ज्यादा एक विवादित गोल की चर्चा है. फैंस ने सोशल मी़डिया पर गदर काट दिया है. उनका कहना है कि भारत हारा नहीं है बल्कि रेफरी ने गलत फैसले से हराया.

Social Media
India Daily Live

भारतीय फुटबॉल टीम का फीफा वर्ल्ड कप खेलने का सपना एक बार फिर टूट गया है. रेफरी की बेईमानी के कारण भारत कतर से हार गया. भारतीय फुटबॉल टीम को रेफरी और लाइन्समैन की गलती का सामना करना पड़ा. भारत के वर्ल्ड कप खेलने के सपने को झटका लगा है. कतर ने फीफा विश्व कप क्वालीफायर राउंड 2 के मैच में भारत के खिलाफ मैच के 73वें मिनट में गोल करके बराबरी हासिल कर ली. लेकिन इस गोल पर विवाद हुआ. 

मैच के 72वें मिनट में कतर ने भारत के गोल पोस्टी की तरफ अटैक किया. गेंद को गोलकीपर गुरप्रीत सिंह संधू ने रोक लिया, इसके बाद गेंद उनके हाथ से छूटकर ऑउट हो गई, लेकिन कतर के प्लेयर गेंद को बाहर से खींचा और गोल कर दिया. इस समय भारतीय खिलाड़ी गेंद को रोकने की कोशिश भी नहीं कर रहे थे, क्योंकि उन्हें ये पता था बॉल लाइन को क्रॉस कर गई है. 

रेफरी से हुई बड़ी गलती

कतर के खिलाड़ी गोल का जश्न मना रहे थे, लेकिन भारतीय प्लेयर इस गोल का रेफरी से विराध कर रहे थे. भारत ने इस भयावह गलती के बावजूद जोश दिखाया और बढ़त हासिल करने के लिए गोल की तलाश में आगे बढ़ा, जिससे वे अगले दौर में पहुंच जाते, लेकिन अहमद अल रावी ने भारतीय गोलकीपर को क्षेत्र के बाहर से छकाकर अपनी टीम को जीत दिलाई और भारतीय प्रशंसकों की उम्मीदों को चकनाचूर कर दिया. 

गुस्से में भारतीय फैंस

भारतीय फैंस रेफरी की गलती से गुस्से में हैं. सोशल मीडिया पर इस मैच के क्लीप ट्रेंड कर रहे हैं. फैंस रेफरी पर अपना गुस्सा निकाल रहे हैं. 

तीसरे स्थान पर खिसक गई टीम इंडिया

ब्लू टाइगर्स, जिन्होंने मैच की शुरुआत ग्रुप में दूसरे स्थान पर की थी, लेकिन हार के बाद तीसरे स्थान पर खिसक गए. जिससे विश्व कप क्वालीफायर के राउंड 3 में जगह बनाने का अवसर खो दिया. अब टीम इंडिया एएफसी एशियन कप 2027 के तीसरे राउंड क्वालीफिकेशन के लिए आगे बढ़ेंगे.