भारतीय फुटबॉल टीम का फीफा वर्ल्ड कप खेलने का सपना एक बार फिर टूट गया है. रेफरी की बेईमानी के कारण भारत कतर से हार गया. भारतीय फुटबॉल टीम को रेफरी और लाइन्समैन की गलती का सामना करना पड़ा. भारत के वर्ल्ड कप खेलने के सपने को झटका लगा है. कतर ने फीफा विश्व कप क्वालीफायर राउंड 2 के मैच में भारत के खिलाफ मैच के 73वें मिनट में गोल करके बराबरी हासिल कर ली. लेकिन इस गोल पर विवाद हुआ.
मैच के 72वें मिनट में कतर ने भारत के गोल पोस्टी की तरफ अटैक किया. गेंद को गोलकीपर गुरप्रीत सिंह संधू ने रोक लिया, इसके बाद गेंद उनके हाथ से छूटकर ऑउट हो गई, लेकिन कतर के प्लेयर गेंद को बाहर से खींचा और गोल कर दिया. इस समय भारतीय खिलाड़ी गेंद को रोकने की कोशिश भी नहीं कर रहे थे, क्योंकि उन्हें ये पता था बॉल लाइन को क्रॉस कर गई है.
कतर के खिलाड़ी गोल का जश्न मना रहे थे, लेकिन भारतीय प्लेयर इस गोल का रेफरी से विराध कर रहे थे. भारत ने इस भयावह गलती के बावजूद जोश दिखाया और बढ़त हासिल करने के लिए गोल की तलाश में आगे बढ़ा, जिससे वे अगले दौर में पहुंच जाते, लेकिन अहमद अल रावी ने भारतीय गोलकीपर को क्षेत्र के बाहर से छकाकर अपनी टीम को जीत दिलाई और भारतीय प्रशंसकों की उम्मीदों को चकनाचूर कर दिया.
भारतीय फैंस रेफरी की गलती से गुस्से में हैं. सोशल मीडिया पर इस मैच के क्लीप ट्रेंड कर रहे हैं. फैंस रेफरी पर अपना गुस्सा निकाल रहे हैं.
Rank 34th Qatar did an open robbery against Rank 121st India even when Qatar is already qualified for 3rd round.
— Bruce Wayne (@_Bruce__007) June 11, 2024
Seriously what a pathetic refereeing 🤡
Absolutely heartbreaking moment for Indian fans right now💔#QATIND #IndianFootball pic.twitter.com/LjeupL34RD
CLEARLY NOT A GOAL......!!!!!! 😡😡😡
— The Khel India (@TheKhelIndia) June 11, 2024
Indian team clearly robbed off here ...WTF#IndianFootball | #QATIND | #AsianQualifier pic.twitter.com/EzeQlcreyH
फैंस का कहना है कि भारत कतर से हारा नहीं है, बल्कि जबर्दस्ती हराया गया है.
Didn't Lose, Forcefully Defeated 💔😡#AFC Shame! #FIFA Shame! #IFTWC#IndianFootball #FIFAWCQ #QATIND pic.twitter.com/vQdHz8hH4p
— IFTWC - Indian Football (@IFTWC) June 11, 2024
India just got robbed in a WC qualifier.
— Hemant Batra (@hemantbatra0) June 11, 2024
A decision that could change indian Football
All Thanks to Profesional Cheaters Qatar. 🇶🇦#QATIND #IndianFootball #Fifa pic.twitter.com/3W3YzlAYAH
ब्लू टाइगर्स, जिन्होंने मैच की शुरुआत ग्रुप में दूसरे स्थान पर की थी, लेकिन हार के बाद तीसरे स्थान पर खिसक गए. जिससे विश्व कप क्वालीफायर के राउंड 3 में जगह बनाने का अवसर खो दिया. अब टीम इंडिया एएफसी एशियन कप 2027 के तीसरे राउंड क्वालीफिकेशन के लिए आगे बढ़ेंगे.