IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के चौथे दिन भारतीय बल्लेबाज बिखरते नजर आ रहे हैं. मैच के चौथी पारी में भारतीय टीम के सात बल्लेबाज महज 119 रन पर अपना विकेट गवां चुके हैं. वहीं अंग्रेजी टीम को इस जीत के लिए महज 3 विकेट की और दरकार है.
भारत का ऐसे हुआ विकेट पतन
हैदराबाद में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच की चौथी पारी में भारतीय टीम को 231 रनों के जीत का लक्ष्य मिला. भारतीय बल्लेबाजों का हाल अंग्रजी गेंदबाजों से बेबस नजर आया. शुरुआती पारी में टीम के कप्तान रोहित शर्मा (39) जब तक क्रीज पर मौजूद थे तब तक रन तेजी से आ रहे थे. साथ ही टीम भी सामान्य स्थिति में दिख रही थी. हालांकि विकेट का गिरना तो शुरू से ही तय था. जहां यशस्वी 15, शुभमन गिल 0, अक्षर पटेल 17, केएल राहुल 22, जडेजा 2, श्रेयस अय्यर 13 रन बनाकर पवेलियन लौट गए.
अश्विन-भरत क्रीज पर
भारतीय टीम अभी 134 रन बनाकर अपना सात विकेट गवां चुकी है. वहीं क्रीज पर अभी भी आर अश्विन 10 और केएस भरत 9 रन बनाकर खेल रहे हैं. भारतीय टीम को इस मैच में जीत के लिए 92 की जरूरत है. जबकि अंग्रेजी टीम को पहला टेस्ट जीतने के लिए 3 बल्लेबाजों को आउट करना है.
टॉम हार्टली के आगे बेबस दिखी भारतीय टीम
अंग्रेजी गेंदबाजों ने शुरुआत से ही भारतीय टीम पर अपना दबाव बनाए रखा. अपनी अंगुली का जादू दिखाते हुए टॉम हार्टली ने चार भारतीय बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई. वहीं जो रूट और जैक लीच ने 1-1 विकेट अपने नाम किए हैं.