menu-icon
India Daily

IND vs ENG: इंग्लैंड को क्लीन स्वीप करने के साथ ही भारत ने बना डाला ये धांसू रिकॉर्ड, तोड़ने में लग जाएंगे कई साल

नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए तीसरे वनडे मैच में भारत ने इंग्लैंड को 142 रनों से मात देकर तीन मैचों की वनडे सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप किया. इंग्लैंड को क्लीन स्वीप करने के साथ ही भारतीय टीम ने द्विपक्षीय वनडे सीरीज में सबसे अधिक बार क्लीन स्वीप करने का रिकॉर्ड बनाया है.

auth-image
Edited By: Garima Singh
India became number one in clean sweep
Courtesy: x

IND vs ENG: नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए तीसरे वनडे मैच में भारत ने इंग्लैंड को 142 रनों से मात देकर तीन मैचों की वनडे सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप किया. इस जीत के साथ भारतीय टीम ने एक नया कीर्तिमान स्थापित किया और द्विपक्षीय वनडे सीरीज में सबसे ज्यादा क्लीन स्वीप करने का रिकॉर्ड अपने नाम किया.

भारतीय टीम ने पूरे सीरीज में शानदार खेल दिखाया और इंग्लैंड को किसी भी मैच में वापसी का मौका नहीं दिया. तीसरे वनडे में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए विशाल स्कोर खड़ा किया, जिसके जवाब में इंग्लैंड की टीम 214 रनों पर ऑलआउट हो गई. भारतीय गेंदबाजों ने इंग्लैंड के बल्लेबाजों को टिकने नहीं दिया और लगातार अंतराल पर विकेट चटकाए.

क्लीन स्वीप का नया रिकॉर्ड

इंग्लैंड को क्लीन स्वीप करने के साथ ही भारतीय टीम ने द्विपक्षीय वनडे सीरीज में सबसे अधिक बार क्लीन स्वीप करने का रिकॉर्ड बनाया है. 2011 से अब तक भारत ने 58 द्विपक्षीय वनडे सीरीज में भाग लिया है, जिनमें से 12 बार विपक्षी टीमों को क्लीन स्वीप किया है.

अन्य टीमों का प्रदर्शन

न्यूजीलैंड: 56 सीरीज में 10 बार क्लीन स्वीप
साउथ अफ्रीका: 40 सीरीज में 9 बार क्लीन स्वीप
बांग्लादेश: 45 सीरीज में 9 बार क्लीन स्वीप
पाकिस्तान: 54 सीरीज में 9 बार क्लीन स्वीप

अन्य टीमों की बात करें तो इस लिस्ट में दूसरा नंबर न्यूजीलैंड का है जिसने 56 सीरीज खेली है और करीब 10 बार विपक्षी टीमों को क्लीन स्वीप किया है. लिस्ट में तीसरा नंबर साउथ अफ्रीका का है जिसने 40 बाइलेटरल सीरीज में 9 बार टीमों को क्लीन स्वीप मारा है. लिस्ट में चौथा और पांचवा नंबर बंगदेश और पाकिस्तान का है जिसने क्रमशः 45 और 54 सीरीज में 9- 9 बार विपक्षी टीम को क्लीन स्वीप किया है. 

भारतीय टीम की शानदार फॉर्म जारी

इस सीरीज में भारत के बल्लेबाजों और गेंदबाजों ने मिलकर बेहतरीन प्रदर्शन किया। रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम ने आक्रामक खेल दिखाया और इंग्लैंड को हर विभाग में पछाड़ा। इस जीत से भारतीय टीम का आत्मविश्वास और बढ़ा है, जो आगामी श्रृंखलाओं में काम आएगा.