चाइनामैन के वार से सेमीफाइनल के मुहाने पर पहुंची टीम इंडिया, बांग्लादेश को बड़े अंतर से दी मात      

Ind Vs Ban: भारत ने बांग्लादेश को विश्व कप के सुपर 8 के मुकाबले में बांग्लादेश को 50 रनों से हरा दिया. भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश को 197 रनों का लक्ष्य दिया था. जवाब में बांग्लादेश 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 146 रन ही बना सकी. इस मैच को जीतने के बाद भारतीय टीम सेमीफाइनल के और करीब पहुंच चुकी है. अब भारत का अगला मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से होगा. यह मुकाबला 24 जून को खेला जाएगा.

@BCCI

Ind Vs Ban: भारत ने सुपर 8 के अपने दूसरे मुकाबले में टीम बांग्लादेश को करारी शिकस्त दी है. बड़े अंतर से जीतने के बाद टीम इंडिया के नेट रन रेट में भी बढ़ोतरी हो गई है. भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट खोकर स्कोर बोर्ड पर 196 रन टांगे थे. बांग्लादेश की टीम चाइनामैन कुलदीप यादव के वार को झेल नहीं पाई और 20 ओवर में 146 रन ही बना सकी. टीम इंडिया ग्रुप 1 में नंबर वन पर है. उसने अपने 2 के दोनों मुकाबले जीते हैं. वहीं, ऑस्ट्रेलिया 1 में से एक मुकाबला जीतकर नंबर दो पर है. भारत का नेट रन रेट 2.425 तो ऑस्ट्रेलिया का नेट रन रेट 2.471 है.

कुलदीप यादव ने आज अपनी फिरकी का जादू दिखाते हुए बांग्लादेशी बल्लेबाजों के चारों खाने चित कर दिए. उन्होंने 4 ओवर में 19 रन देकर 3 विकेट चटकार विपक्षी टीम की कमर तोड़ दी.

बांग्लादेश की ओर से  लिटन दास और तम्जीद हसन पारी की शुरुआत लिटन करने उतरे थे. दोनों ने एक सधी हुई शुरुआत भी दिलाई. भारत को पहले विकेट के लिए 4.3 ओवर का इंतजार करना पड़ा. हार्दिक पांड्या ने लिटन दास को सूर्यकुमार यादव के हाथों कैच करवा कर चलता किया.

ताश के पत्तों की तरह बिखर गई बांग्लादेश

पहला विकेट गिरने के बाद तम्जीद हसन और नजमुल हुसैन शांतो ने दूसरे विकेट के लिए 29 रनों की साझेदारी की. शांतो अच्छा खेल रहा थे. उन्होंने अपनी पारी में 1 चौके और 3 छक्के जड़कर 40 रनों की पारी खेली. तम्जीद हसन ने 31 गेंदों पर 29 रन बनाए.

तम्जीद और शांतो के आउट होने के बाद बांग्लादेश के विकेट धड़ाधड़ गिरे. तौहीद हृदय 4, शाकिब अल हसन 11, और जेकर अली 1 और रन बनाकर आउट हुए. राशिद हुसैन ने 10 गेंदों पर ताबड़तोड़ 3 छक्के जड़ते हुए 24 रनों की पारी खेली.  वहीं, महमूदुल्लाह ने 15 रन बनाए.

कुलदीप ने चटकाए सबसे ज्यादा विकेट

भारत की ओर से चाइनामैन कुलदीप यादव ने 3, जसप्रीत बुमराह ने 2, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल और अर्शदीप ने 1-1 विकेट लिए.

हार्दिक ने खेली अर्धशतकीय पारी

भारत की ओर से बल्लेबाजी में सबसे ज्यादा हार्दिक पांड्या ने 27 गेंदों पर 4 चौके और 3 छक्कों की मदद से 50 रनों की नाबाद पारी खेली. उनके बाद विराट कोहली ने 28 गेंदों पर 37, ऋषभ पंत ने 24 गेंदों पर 36, शिवम दुबे ने 24 गेंदों पर 34 और कप्तान रोहित शर्मा ने 11 गेंदों पर 23 रनों की पारी खेली.