पहले SKY फिर जस्सी-अस्सी की जोड़ी ने मचाया धमाल, सुपर 8 में जीत के साथ टीम इंडिया की धमाकेदार शुरुआत
AFG Vs IND: भारत और अफगानिस्तान के बीच बारबाडोस के ओवल स्टेडियम में सुपर 8 का मुकाबला खेला गया. भारत ने जीत के साथ सुपर 8 की शुरुआत की है. अफगानिस्तान को 47 रनों से हार का सामना करना पड़ा. भारतीय टीम ने 182 रनों का लक्ष्य दिया था. जवाब में अफगानिस्तान की टीम 20 ओवर में ऑल आउट होकर 134 रन ही बना सकी. आज के मुकाबले में भारत के गेंदबाजों ने कमाल का प्रदर्शन किया. वहीं, बल्लेबाजी में सूर्यकुमार यादव ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की.
AFG Vs IND: वेस्टइंडीज के ओवल स्टेडियम में गुरुवार को भारत और अफगानिस्तान के बीच सुपर 8 का मुकाबला खेला गया. इस मैच में भारत ने अफगानिस्तान को 47 रनों से हराया. पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 8 विकेट खोकर 181 रन बनाए थे. जवाब में अफगानिस्तान की टीम 134 रन ही बना सकी. पहले सूर्यकुमार यादव ने अफगानी गेंदबाजों की हवा निकाली उसके बाद भारतीय गेंदबाजों ने अफगानी बल्लेबाजों को करंट के तगड़े झटके दिए.
अफगानिस्तान की 20 ओवर में ऑल आउट हो गई. भारत ने इस जीत के साथ सुपर 8 की धमाकेदार शुरुआत कर ली है. अपने ग्रुप में वह इस जीत के साथ नंबर वन पर आ गई है. ग्रुप 1 में भारत, अफगानिस्तान, बांग्लादेश और ऑस्ट्रेलिया है. वहीं, ग्रुप 2 में इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका, यूएसए और वेस्टइंडीज की टीम है.
भारतीय गेंदबाजों के आगे नहीं अफगानिस्तान के बल्लेबाजों की एक न चली
अफगानिस्तान की ओर से रहमानुल्लाह गुरबाज और हजरतुल्लाह ने पारी की शुरुआत की. दोनों ने पहले विकेट के लिए 13 रन जोड़े. बुमराह ने अफगानिस्तान को पहला झटका दिया. उन्होंने गुरबाज को पंत के हाथों कैच आउट कराकर चलता किया.
अफगानिस्तान की ओर से किसी भी बल्लेबाज ने 30 रनों के आंकड़े को पार नहीं किया. सबसे ज्यादा अजमतुल्लाह उमरजई ने 20 गेंदों पर 26 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी में 2 चौके और 1 छक्का लगाए. नजीबुल्लाह जादरान ने ने 17 गेंदों पर 19 रन बनाए, जबकि मोहम्मद नबी ने 14 गेंदों पर 14 रनों की पारी खेली.
अफगानिस्तान के कप्तान राशिद खान बल्लेबाजी में कमाल नहीं दिखा पाए. गेंदबाजी में उन्होंने 3 विकेट झटके लेकिन बल्लेबाजी में वो 6 गेंदों पर 2 रन ही बना सके.
बुमराह और अर्शदीप ने चटकाए 3-3 विकेट
भारत के गेंदबाजों ने अफगानिस्तान के 10 के दसों विकेट उखाड़ दिए. शुरुआत बुमराह ने और अंत अर्शदीप ने किया. जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह ने 3-3 विकेट चटकाए. वहीं, कुलदीप यादव ने 2 विकेट लिए, जबकि रविंद्र जडेजा और अक्षर पटेल ने 1-1 विकेट लिया.
SKY और पांड्या ने खेली धमाकेदार पारी
भारत की ओर से आज बल्लेबाजी में सूर्यकुमार यादव का बल्ला बोला. उन्होंने 28 गेंदों पर 53 रनों की जबरदस्त पारी खेली. सूर्य ने अपनी पारी में 5 चौके और तीन छक्के जड़े. उनके अलावा उप कप्तान हार्दिक पांड्या ने 24 गेंदों पर 32 रनों की पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी में 5 चौके और 1 छक्का लगाया.
Also Read
- पेपर लीक को लेकर युवाओं में आक्रोश, समझिए परीक्षाओं में हो रही धांधली को लेकर क्या कहता है कानून, कितनी मिलती है सजा?
- IND vs AFG: अफगानिस्तान के खिलाफ क्यों काली पट्टी बांध कर उतरे भारतीय खिलाड़ी, कारण जान रह जाएंगे हैरान
- AFG Vs IND: सूर्य के ताप में तपे अफगानी गेंदबाज, वेस्टइंडीज में बदल दिया हवा का रुख!