menu-icon
India Daily

भारतीय सेना का मजाक उड़ाना शाहिद अफरीदी को पड़ा भारी, भारत सरकार ने पाकिस्तानी खिलाड़ी के खिलाफ लिया बड़ा एक्शन

Shahid Afridi: पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारतीय सेना का मजाक उड़ाया था. इसके बाद अब भारत सरकार ने उनके खिलाफ एक्शन लेते हुए अफरीदी के यूट्यूब चैनल को भारत में बैन कर दिया है.

Shahid Afridi
Courtesy: Social Media

Shahid Afridi: पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी को उनकी विवादास्पद टिप्पणियों के कारण भारत में बड़ा झटका लगा है. पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारतीय सेना के खिलाफ आपत्तिजनक बयान देने वाले अफरीदी के यूट्यूब चैनल पर भारत सरकार ने प्रतिबंध लगा दिया है. यह कार्रवाई उन 16 पाकिस्तानी यूट्यूब चैनलों पर बैन के दो दिन बाद हुई है.

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल 2025 को हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की जान चली गई, जिनमें ज्यादातर पर्यटक थे. इस हमले की जिम्मेदारी पाकिस्तान स्थित लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े द रेसिस्टेंस फ्रंट (टीआरएफ) ने ली थी. इसके बावजूद, शाहिद अफरीदी ने एक पाकिस्तानी न्यूज चैनल पर भारतीय सेना को "नाकारा" और "बेकार" बताते हुए उनकी सतर्कता पर सवाल उठाए. इसके बाद अब उनके खिलाफ एक्शन लिया गया है.

भारत सरकार का कड़ा एक्शन

अफरीदी के बयानों के बाद भारत सरकार ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उनके यूट्यूब चैनल को भारत में प्रतिबंधित कर दिया. यह कार्रवाई 28 अप्रैल 2025 को 16 अन्य पाकिस्तानी यूट्यूब चैनलों पर लगाए गए बैन के बाद हुई, जिनमें डॉन न्यूज, समा टीवी, जियो न्यूज, और एआरवाई न्यूज जैसे बड़े चैनल शामिल थे. इन चैनलों पर भारत, भारतीय सेना और सुरक्षा एजेंसियों के खिलाफ भड़काऊ सामग्री और गलत सूचनाएं फैलाने का आरोप था.

इसके अलावा, भारत ने पाकिस्तानी नागरिकों के लिए 14 श्रेणियों के वीजा निलंबित कर दिए और इंदुस जल संधि को भी स्थगित कर दिया. सरकार ने बीबीसी को भी पहलगाम हमले की रिपोर्टिंग में "आतंकियों" को "उग्रवादी" कहने पर चेतावनी दी.

शिखर धवन का करारा जवाब

अफरीदी के बयानों पर पूर्व भारतीय क्रिकेटर शिखर धवन ने कड़ा पलटवार किया. उन्होंने कहा, "शाहिद, अपना मुंह बंद करो. पहले से इतना गिरे हुए हो, अब और कितना गिरोगे? कारगिल में हमने तुम्हें हराया था, यह मत भूलो. अपने देश की प्रगति पर ध्यान दो, भारतीय सेना के खिलाफ बेकार की बातें मत करो."

अफरीदी ने धवन के इस बयान पर हल्के अंदाज में जवाब देते हुए कहा, "जीत-हार छोड़ो, शिखर. आओ, तुम्हें चाय पिलाता हूं." हालांकि, उनके इस जवाब को भी सोशल मीडिया पर हास्यास्पद और गैर-जिम्मेदाराना माना गया.