menu-icon
India Daily

Women Asia Cup 2024: हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में टीम इंडिया का ऐलान, इस दिन होगी PAK से भिड़ंत

Women Asia Cup 2024: टी20 विश्व कप 2024 के लिए हरमनप्रीत कौर कप्तानी में टीम इंडिया का ऐलान हो गया है.  कुल 19 खिलाड़ियों को जगह दी गई है, जिसमें श्वेता, इशाक, तनुजा और मेघना सिंह बतौर रिजर्व प्लेयर शामिल हैं. श्रीलंका में एशिया कप का आगाज 19 जुलाई से होने जा रहा है.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Women Asia Cup 2024
Courtesy: Twitter

Women Asia Cup 2024: पिछले एक महीने से पूरे देश में टी20 विश्व कप 2024 की धूम रही. भारत ने जब यह खिताब जीता तो फैंस झूम उठे. पुरुष टीम के बाद अब भारत की महिला क्रिकेट टीम नए मिशन में जुटने जा रही है. 19 जुलाई से श्रीलंका में महिला एशिया कप 2024 का आगाज होने जा रहा है, जिसकी तैयारी पूरी हो चुकी है. इसके लिए बीसीसीआई ने टीम इंडिया का ऐलान किया है. इस टूर्नामेंट में हरमनप्रीत कौर कप्तानी करती दिखेंगी. टीम में 15 खिलाड़ियों के अलावा 4 रिजर्व प्लेयर्स को भी रखा गया है. 

फिलहाल भारतीय महिला टीम साउथ अफ्रीका के खिलाफ अपने घर में टी20 सीरीज खेल रही है, जिसके लिए कुल 17 खिलाड़ियों को स्क्वाड में जगह मिली थी. इनमें कोई बदलाव नहीं किया गया है, जबकि 2 अन्य खिलाड़ी अमनजोत कौर और युवा खिलाड़ी शबनम शकील को एड किया गया है. अब ये सभी 19 प्लेयर श्रीलंका में होने  वाले एशिया कप में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे. 

पहला मैच पाकिस्तान से होगा

एशिया कप 2024 में भारतीय महिला टीम को अपने पहले ही मैच में पाकिस्तान से भिड़ना है. इस मैच का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. 19 जुलाई को यह जंग होनी है. इसके बाद टीम इंडिया को 21 जुलाई को यूएई और फिर 23 जुलाई को नेपाल के खिलाफ खेलना है. भारतीय टीम इस टूर्नामेंट की सबसे सफल टीम है. इस बार भी उसे चैंपियन बनने का प्रबल दावेदार माना जा रहा है.

7 बार की चैंपियन है टीम इंडिया

भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने रिकॉर्ड 7 बार एशिया कप जीता है. साल 2018 में एकमात्र अन्य विजेता बांग्लादेश बनाया था. खास बात ये है कि एशिया कप 2024 के ठीक बाद भारत को 3 अक्टूबर से बांग्लादेश में टी20 विश्व कप 2024 में हिस्सा लेना है. इस एशिया कप के जरिए वर्ल्ड कप की तैयारी भी बढ़िया हो जाएगी. 

Asia Cup 2024 के लिए भारत की महिला क्रिकेट टीम

हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उप-कप्तान), शैफाली, दीप्ति, जेमिमा, ऋचा घोष (विकेटकीपर), उमा छेत्री (विकेटकीपर), वस्त्राकर, अरुंधति रेड्डी, रेणुका ठाकुर, दयालन हेमलता, आशा सोभना , राधा यादव, श्रेयंका पाटिल, साजना सजीवन

रिजर्व- श्वेता, इशाक, तनुजा और मेघना सिंह