चैंपियंस ट्रॉफी के बाद इस दिन भारत-पाकिस्तान का होगा महामुकाबला, बड़ी अपडेट आई सामने

क्रिकबज की एक रिपोर्ट के मुताबिक एशिया क्रिकेट काउंसिल (ACC) ने टी-20 एशिया कप के लिए सितंबर महीने को चुना है, जहां पर ये टूर्नामेंट खेला जाना है. एसीसी ने सितंबर को एशिया कप के लिए चुना है और ये इवेंट इस बार टी-20 फॉर्मेट में खेला जाना है.

Social Media

Asia Cup 2025: भारत और पाकिस्तान की टीम जब भी एक-दूसरे के सामने आती हैं, तो वो एक हाईवोल्टेज मुकाबला होता है. इसकी वजह ये है कि इस मुकाबले के दौरान तमाम तरह की भावनाएं भी जुड़ी हुई होती हैं. हालांकि, आईसीसी के इवेंट में भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ लागातार जीत हासिल की है और ऐसा ही हाल ही में दुबई में खेले गए मुकाबले में देखने को मिला.

इस मुकाबले में टीम इंडिया ने एकतरफा जीत दर्ज की और चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली. ऐसे में अब एक बड़ी अपडेट सामने आई  है, जहां पर भारत और पाकिस्तान की टीम आमने-सामने आने वाली है. बता दें कि ये दोनों टीमें एक बार फिर से जल्द ही एक-दूसरे का सामना करने के लिए तैयार हैं और इस बार टी-20 में दोनों की जबरदस्त जंग देखने को मिलने वाली है.

एशिया कप में भारत और पाकिस्तान का होगा सामना

क्रिकबज की एक रिपोर्ट के मुताबिक एशिया क्रिकेट काउंसिल (ACC) ने टी-20 एशिया कप के लिए सितंबर महीने को चुना है, जहां पर ये टूर्नामेंट खेला जाना है. एसीसी ने सितंबर को एशिया कप के लिए चुना है और ये इवेंट इस बार टी-20 फॉर्मेट में खेला जाना है. इससे पहले 2023 में वनडे फॉर्मेट का एशिया कप खेला गया था. 

इस रिपोर्ट में दावा किया गया है कि इस बार मेगा इवेंट में कुल 19 मुकाबले खेले जाने हैं. हालांकि, इन सभी मुकाबलों की तारीख अब तक तय नहीं की गई है लेकिन सितंबर में फैंस को भारत बनाम पाकिस्तान का मुकाबला एक बार फिर से देखने को मिलने वाला है.

भारत के पास है मेजबानी

बता दें कि एशिया कप 2025 की मेजबानी के अधिकार भारत के पास हैं लेकिन इस रिपोर्ट में दावा किया गया है कि ये टूर्नामेंट श्रीलंका या फिर यूएई में खेला जा सकता है. हालांकि, इसका आधिकारिक मेजबान भारत ही रहेगा. तो वहीं इस बार इस टूर्नामेंट में भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान, यूएई, ओमान और हांगकांग की टीमें हिस्सा लेने वाली हैं.