menu-icon
India Daily

'2036 के ओलंपिक खेल भारत में लाएंगे', लाल किले से PM Modi ने किया ऐलान

Independence Day 2024: भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर कहा कि 2036 में होने वाले ओलंपिक का आयोजन भारत में कराया जाएगा. इसकी पूरी कोशिश है और तैयारी जोरों पर चल रही है. उन्होंने पेरिस ओलंपिक 2024 में हिस्सा लेने वाले एथलीटों का भी हौसला बढ़ाया. पीएम मोदी ने कहा, 'आज तिरंगे के पीछे वो नौजवान बैठे हैं, जिन्होंने ओलंपिक की दुनिया में भारत को सम्मान दिलाया है.

auth-image
Edited By: India Daily Live
2036 Olympics
Courtesy: Twitter

Independence Day 2024: देश आज 15 अगस्त को अपना 78वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11वीं बार लाल किले से तिरंगा फहराया. इस दौरान उन्होंने अपने संबोधन में  पेरिस ओलंपिक 2024 के विजेताओं को बधाई दी. साथ ही पैरालंपिक खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं, जो पेरिस के लिए रवाना होंने वाले हैं. इसी दौरान उन्होंने ओलंपिक 2036 को भारत लाने पर जोर दिया. पीएम मोदी ने कहा 'हम अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास कर रहे हैं और भारत में होने वाले ओलंपिक 2036 के लिए भी खुद को तैयार कर रहे हैं.



पैरालंपिक के एथलीटों को बधाई दी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा 'मैं 140 करोड़ लोगों की ओर से सभी खिलाड़ियों को बधाई देना चाहता हूं. हम नए लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए आगे बढ़ेंगे. आने वाले दिनों में, टीमें पेरिस में पैरालंपिक के लिए रवाना होंगी. मैं उन्हें भी शुभकामनाएं देना चाहता हूं.

ओलंपिक 2036 को भारत में कराने की कोशिश

पीएम मोदी ने अपने भाषण में कहा 'भारत ने भारत में G20 शिखर सम्मेलन का आयोजन किया और पूरे देश में 200 से अधिक कार्यक्रमों की मेजबानी की. इसने साबित कर दिया कि हमारे पास बड़े आयोजन करने की क्षमता है. अब भारत का सपना है कि 2036 ओलंपिक भारत में आयोजित हो और हम इसके लिए तैयारी कर रहे हैं. '

पेरिस ओलंपिक में भारत ने 6 मेडल जीते, अब तक कुल 41

पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत ने कुल 6 मडेल जीते. इस बार मनु भाकर, स्वप्निल कुसाले, सरबजोत सिंह, अमन सहरावत और नीरज चोपड़ा ने मेडल मेडल जीता. एक सिल्वर आया, जबकि 5 ब्रॉन्ज शामिल रहे. पिछले टोक्यो ओलंपिक में भारत ने रिकॉर्ड 7 मेडल जीते थे. भारत अब तक इन गेम्स में कुल 41 मेडल जीत चुका है.

क्या है ओलंपिक गेम्स?

ओलंपिक गेम्स को खेलों का महाकुंभ माना जाता है. दुनियाभर के खिलाड़ी इन खेलों में जलवा दिखाते हैं. यहां टफ कॉम्पिटिशन होता है. इन खेलों का आयोजन कराना किसी भी देश के लिए गर्व और बड़ी उपलब्धि की बात होती है. भारत ने कभी भी इन गेम्स की मेजबानी नहीं की. हालांकि अब देश की कोशिश है कि 2036 के आयोजन भारत में ही हों. पीएम मोदी के ऐलान के बाद इस बात की संभावना ज्यादा हो गई है.