menu-icon
India Daily

IND W Vs WI W: भारतीय महिला टीम ने घर पर बनाया दूसरा सबसे बड़ा स्कोर, धाकड़ लड़कियों ने बैट से मचाया तहलका

IND W Vs WI W: वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत की महिला टीम ने 9 विकेट खोकर 314 रन बनाए. होमग्राउंड पर भारतीय महिला टीम का यह दूसरा सबसे बड़ा स्कोर है.

auth-image
Edited By: Gyanendra Tiwari
IND W Vs WI W India Women registers its second-highest ODI total at home Smriti Mandhana Pratika Raw
Courtesy: Social Media

IND W Vs WI W: भारत की महिला क्रिकेट टीम ने रविवार को वडोदरा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले वनडे मैच में बल्लेबाजी का शानदार प्रदर्शन किया. भारतीय महिला टीम ने 314 रन पर नौ विकेट गंवाकर अपनी दूसरी सबसे बड़ी घरेलू वनडे पारी का स्कोर खड़ा किया. यह स्कोर भारतीय महिला टीम के वनडे इतिहास में घर में साउथ अफ्रीका के खिलाफ बनए गए 325/3 के बाद दूसरी सबसे बड़ा स्कोर है. 

भारत को पहले बल्लेबाजी करने का अवसर मिला, और शुरुआत में ही टीम ने मजबूत पकड़ बना ली. ओपनर स्मृति मंधाना और डेब्यू प्लेयर प्रतिका रावल ने मिलकर पहले विकेट के लिए 110 रन की साझेदारी की. मंधाना ने 91 रन की पारी खेली. मंधाना नेइस पारी के दौरान इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड तोड़ा, जो इस साल की उनकी शानदार फॉर्म का प्रमाण था.

भारत का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर

यह 314 रन भारतीय महिला क्रिकेट टीम का वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरा सबसे बड़ा वनडे स्कोर था. इस पारी के साथ भारत ने अपनी आक्रामक बल्लेबाजी और सामूहिक प्रयासों से एक मजबूत स्थिति बनाई. भारतीय महिला टीम ने यह साबित कर दिया कि घरेलू मैदान पर उनका दबदबा कायम है और यह स्कोर भविष्य में और भी बड़ी जीत की ओर इशारा करता है.

मंधाना की धमाकेदार पारी

मंधाना ने हरलीन देओल के साथ 50 रन की एक महत्वपूर्ण साझेदारी की, लेकिन इसके बाद उन्हें वेस्टइंडीज की गेंदबाज जैदा जेम्स ने आउट किया. जेम्स ने इस मैच में शानदार गेंदबाजी की और 5 विकेट हासिल किये. उनके द्वारा की गई गेंदबाजी में 45 रन खर्च हुए, लेकिन उनकी मेहनत ने वेस्टइंडीज को कुछ हद तक मैच में वापसी का मौका दिया.

भारतीय बल्लेबाजों ने मचाया तहलका

मंधाना की पारी और जेम्स के पांच विकेट के बावजूद भारत का स्कोर मजबूत रहा. भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 34 रन, जेमिमा रोड्रिग्स ने 31 रन और ऋचा घोष ने 26 रन की उपयोगी पारियां खेली, जिससे टीम ने 314 रन के स्कोर तक पहुँचने में सफलता पाई.