IND W vs SAW: इन दिनों टी20 विश्व कप 2024 चल रहा है. जिसमें टीम इंडिया ने कमाल करते हुए फाइनल में जगह पक्की कर ली है. इस बीच साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट में भारत की महिला क्रिकेट टीम ने कमाल का आगाज किया है. यह मुकाबला चेन्नई के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में शुरू हुई है, जिसमें भारतीय टीम ने पहले बैटिंग करते हुए धमाकेदार आगाज किया. टीम के लिए सलामी जोड़ी ने 312 गेंदों पर 292 रनों की रिकॉर्ड साझेदारी की. स्मृति मंधाना 161 गेंदों पर 149 रन बनाकर आउट हो गई हैं, जबकि शेफाली वर्मा 155 रन बनाकर नाबाद हैं. इन दोनों ने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम किया है.
Also Read
- HUNDRED in 1st ODI Match.
— Tanuj Singh (@ImTanujSingh) June 28, 2024
- HUNDRED in 2nd ODI Match.
- 90s in 3rd ODI Match.
- NOW HUNDRED in Test Match.
Smriti Mandhana is just Unreal in this tour against South Africa - She's the Best in the World. pic.twitter.com/XuJowMQPCc
शेफाली वर्मा और स्मृति मंधाना ने रचा इतिहास
भारत के लिए शेफाली वर्मा और स्मृति मंधाना ने पहले विकेट के लिए 292 रन जोड़े. यह महिला टेस्ट क्रिकेट के इतिहास की किसी भी विकेट लिए दूसरी सबसे बड़ी साझेदारी है. वहीं यह टेस्ट में पहले विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी है. भारत की तरफ से टेस्ट में सबसे बड़ी पार्टनरशिप का रिकॉर्ड भी इस जोड़ी के नाम दर्ज हो गया है.
292 Runs (312) - Smriti Mandhana 🤝 Shafali Verma
— Female Cricket (@imfemalecricket) June 28, 2024
✅ Highest partnership for India in Women's Test
✅ 2nd Highest partnership overall for any wicket in Test#CricketTwitter #INDvSA pic.twitter.com/A5COJUnRWd
मंधाना के करियर का पहला शतक, दोहरे शतक की तरफ शेफाली
स्मृति मंधाना का यह टेस्ट में पहला शतक है. उन्होंने अफ्रीका टीम के खिलाफ 149 रनों की पारी में 27 चौके और 1 छक्का भी लगाया. मंधाना ने अब तक 6 मैचों की 11 पारियों में 48.00 की औसत से 480 रन बनाए हैं. शेफाली वर्मा 164 गेंदों पर 20 चौके और 5 छक्कों के दम पर 156 रनों पर नाबाद हैं. वो दोहरे शतक की तरफ बढ़ रही हैं.
Smriti 💯 supremacy, now in Whites 💙#INDvSA
— Mumbai Indians (@mipaltan) June 28, 2024
pic.twitter.com/0r2oGpwjkT
मैच का हाल
अगर मैच की बात करें तो अब तक 58 ओवर हुए हैं, जिनमें भारत ने एक विकेट खोकर 324 रन बना लिए हैं. फिलहाल भारत के लिए क्रीज पर शेफाली वर्मा 156 रन बनाकर खेल रही हैं, वहीं शुभा सतीश 15 रनों पर नाबाद हैं. पहले दिन का दूसरा सेशन चल रहा है. अब तक अफ्रीकी टीम की गेंदबाजों को लिए विकेट निकालना मुश्किल हुआ है.