menu-icon
India Daily

IND-W vs SA-W: प्रतिका रावल ने रच दिया इतिहास, सबसे तेज 500 रन बनाने का रिकॉर्ड किया अपने नाम

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की सलामी बल्लेबाज प्रतिका रावल ने मंगलवार को कोलंबो में इतिहास रच दिया है. उन्होंने वनडे क्रिकेट में अपनी शानदार फॉर्म को बरकरार रखते हुए मात्र आठ पारियों में 500 रन पूरे कर लिए हैं.

auth-image
Edited By: Garima Singh
Pratika Rawal
Courtesy: x

Pratika Rawal: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की सलामी बल्लेबाज प्रतिका रावल ने मंगलवार को कोलंबो में इतिहास रच दिया है. उन्होंने वनडे क्रिकेट में अपनी शानदार फॉर्म को बरकरार रखते हुए मात्र आठ पारियों में 500 रन पूरे कर लिए हैं.

यह उपलब्धि हासिल करने वाली वह विश्व की पहली महिला क्रिकेटर बन गई हैं. पिछले साल दिसंबर में वेस्टइंडीज के खिलाफ डेब्यू करने वाली रावल ने लगातार शानदार प्रदर्शन किया है. 

रिकॉर्ड तोड़ने की ऐतिहासिक उपलब्धि

मंगलवार के मुकाबले से पहले रावल को सबसे तेज 500 रन का विश्व रिकॉर्ड तोड़ने के लिए केवल छह रन चाहिए थे. दाएं हाथ की इस बल्लेबाज ने न केवल यह रिकॉर्ड तोड़ा, बल्कि लगातार पांचवां अर्धशतक भी जड़ दिया. उन्होंने इंग्लैंड की पूर्व कप्तान चार्लोट एडवर्ड्स के नौ पारियों में 500 रन के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ा. 

महिला वनडे में सबसे तेज 500 रन  

प्रतिका रावल (भारत) - 8 पारियां  

चार्लोट एडवर्ड्स (इंग्लैंड) - 9 पारियां  

कैथरीन ब्राइस (स्कॉटलैंड) - 10 पारियां  

निकोल बोल्टन (ऑस्ट्रेलिया) - 11 पारियां  

वेंडी वॉटसन (इंग्लैंड) - 12 पारियां  

बेलिंडा क्लार्क (ऑस्ट्रेलिया) - 12 पारियां

मैच में रावल का शानदार प्रदर्शन

श्रीलंका के खिलाफ त्रिकोणीय सीरीज के इस मुकाबले में भारत ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. रावल और स्मृति मंधाना ने सतर्क शुरुआत की, लेकिन मंधाना 36 रन पर एनेरी डेरक्सन का शिकार बनीं। रावल ने जोखिम-मुक्त शॉट्स के साथ अपनी पारी को आगे बढ़ाया और 78 रन पर नॉनकुलुलेको म्लाबा की गेंद पर बोल्ड हुईं. फिर भी, उनकी पारी ने हरमनप्रीत कौर, जेमिमा रोड्रिग्स और ऋचा घोष के लिए मजबूत आधार तैयार किया.

फाइनल की ओर भारत की मजबूत स्थिति

इस जीत ने भारत को फाइनल में जगह बनाने की दिशा में मजबूत स्थिति में ला खड़ा किया है. त्रिकोणीय सीरीज में रावल का शानदार प्रदर्शन भारतीय महिला क्रिकेट के लिए एक नया अध्याय रच रहा है. वह आगामी मैचों में भी अपनी लय को बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध दिख रही हैं.