menu-icon
India Daily

IND W vs SA W: भारतीय गेंदबाजों के आगे धराशाई हुई अफ्रीका की टीम, 11 रनों के भीतर 4 विकेट लेकर इंडिया ने जीता मुकाबला

IND W vs SA W: भारतीय महिला टीम ने साउथ अफ्रीका को ट्राई सीरीज में 15 रनों से जीत दर्ज की है. इस मुकाबले में टीम इंडिया के गेंदबाजों ने शानदार खेल दिखाया और अंतिम 5 विकेट 11 रनों के भीतर लिए हैं.

India Women Team
Courtesy: Social Media

IND W vs SA W: भारतीय महिला टीम इस समय श्रीलंका में मौजूद है, जहां पर ट्राई सीरीज खेली जा रही है. इस टूर्नामेंट में 3 टीमें हिस्सी ले रही हैं, जिसमें भारत, साउथ अफ्रीका और श्रीलंका की टीम शामिल है. इसी कड़ी में भारत और अफ्रीका के बीच मुकाबला खेला गया. इस मैच में टीम इंडिया ने एक शानदार मुकाबले में जीत दर्ज की और मैच को 15 रनों से अपने नाम किया.

बता दें कि इस मुकाबले में एक समय पर अफ्रीका की टीम पूरी तरह से हावी दिखाई दे रही थी. मुकाबला उनके गिरफ्त में था लेकिन इसके बाद ही अचानक टीम की बल्लेबाजी ताश के पत्ते की तरह ढह गई और उन्हें मैच में 15 रनों से हार का सामना करना पड़ा. एक समय पर टीम इंडिया इस मुकाबले में पीछे नजर आ रही थी लेकिन उसके बाद भारत के गेंदबाजों ने वापसी कराई और फिर कौर एंड कंपनी ने इस मैच को 15 रनों से अपने नाम कर लिया.

भारत की बल्लेबाजी

टीम इंडिया ने इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 176 रन बनाए थे. इस दौरान भारते के लिए प्रतिका रावल ने सबसे अधिक 91 गेंदों पर 78 रनों की पारी खेली थी. उनके अलावा हरमनप्रीत कौर और जेमिमा रोड्रिग्स ने 41-41 रनों की पारी खेली. ऐसे में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 276 रन बना लिए थे और अफ्रीका को 277 रनों का लक्ष्य दिया था.

261 रन पर सिमटी साउथ अफ्रीका की पारी

साउथ अफ्रीका की टीम इस मुकाबले में अंत तक बनी हुई थी लेकिन डेथ ओवरों में भारत के गेंदबाजों ने कमाल कर दिया और टीम इंडिया ने इस मुकबाले को 15 रनों से अपने नाम कर लिया. अफ्रीका के लिए सबसे अधिक तजमीन ब्रिट्स ने 107 गेंदों पर 109 रनों की पारी खेली.

अफ्रीका की टीम एक समय पर 250 रन बना लिए थे और 5 विकेट गंवाए थे. इसके बाद उन्होंने 11 रनों पर 5 विकेट गंवा दिए थे और टीम इंडिया ने मुकाबले को 15 रनों से अपने नाम कर लिया.