IND W vs ENG W: बेकार गया शेफाली वर्मा का अर्धशतक, इंग्लैंड ने भारत को 38 रनों से हराया

IND W vs ENG W:  महिला टी20 में इंग्लैंड ने भारत को हरा दिया है. मेहमान टीम ने बुधवार (6 दिसंबर) रात वानखेड़े में खेले गए टी20 इंटरनेशनल मैच में भारतीय महिला टीम को 38 रन से पटखनी दी.

IND W vs ENG W:  महिला टी20 में इंग्लैंड ने भारत को हरा दिया है. मेहमान टीम ने बुधवार (6 दिसंबर) रात वानखेड़े में खेले गए टी20 इंटरनेशनल मैच में भारतीय महिला टीम को 38 रन से पटखनी दी. इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी की और छह विकेट खोकर 197 रन बनाए. भारतीय टीम की बल्लेबाजी इस स्कोर का पार नहीं कर पाई. टीम इंडिया ने छह विकेट खोकर 159 रन ही बना सकी. भारत की तरफ से सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा ने आक्रामक पारी खेली लेकिन वह टीम को जीत नहीं दिला सकीं.

इंग्लैंड ने बनाया बड़ा स्कोर

इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए विशाल स्कोर बनाया, व्याट और ब्रंट ने टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए. ब्रंट ने व्याट के साथ मिलकर 138 रनों की साझेदारी की. व्याट 47 गेंदों पर आठ चौके और दो छक्के मार 75 रन बनाए. 16वें ओवर की पहली गेंद पर साइका इशाक ने उन्हें आउट कर दिया. कप्तान हीदर नाइट छह रन ही बना सकीं. 

शेफाली के अलावा नहीं चला कोई बल्लेबाज

भारत के समाने 198 रन का टारगेट था. टीम इंडिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही. स्मृति मांधना छह रन बनाकर ब्रंट की गेंद पर बोल्ड हो गईं. मांधना जब आउट हुई थीं तब भारत का स्कोर 20 रन था. तीसरे नंबर पर आईं जेमिमा रोड्रिग्स, लेकिन वह भी कुछ खास नहीं कर सकीं. आठ गेंदों पर चार बनाकर वह फ्रेया कैम्प की गेंद पर आउट हो गईं.  इस बीच शेफाली ने अपना अर्धशतक पूरा कर लिया था. वह तेजी से रन बना रही थीं. अपनी तूफानी बल्लेबाजी के लिए मशहूर ऋचा घोष उनका साथ देती दिख रहीं थीं लेकिन सारा ग्लेन ने उनकी पारी का अंत कर दिया. शेफाली ने 42 गेंदों पर नौ चौकों की मदद से 52 रन बनाए.

इस जीत के साथ इंग्लैंड ने तीन मैचों की टी20 सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है. सीरीज के तीनों मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में भी खेले जाने हैं. दूसरा मैच नौ दिसंबर और तीसरा मैच 10 दिसंबर को खेला जाएगा.