menu-icon
India Daily

IND vs AUS: हरमनप्रीत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज हार के बाद बताया, टीम इंडिया को है किन चीजों पर ध्यान देने की दरकार

India Women vs Australia Women: भारत की टी20 सीरीज हार के बाद कप्तान हरमनप्रीत कौर ने माना कि ऑस्ट्रेलिया ने उन्हें वाइट-बॉल क्रिकेट में मात दी है. वे इस हार से निराशा जरूर है

auth-image
Edited By: Antriksh Singh
Harmanpreet Kaur

IND W vs AUS W: भारत की हार के बाद हरमनप्रीत कौर ने माना कि ऑस्ट्रेलिया ने वनडे और टी20 सीरीज में बेहतर खेला. उन्होंने कहा कि पिछले महीने टेस्ट मैचों में अच्छा प्रदर्शन करने के बाद हम वनडे और टी20 में कमज़ोर पड़ गए. हमें फिटनेस और फील्डिंग पर काम करना होगा.

ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 147 रन बनाए. शैफाली वर्मा, स्मृति मंधाना और रिचा घोष ने अच्छी शुरुआत की, लेकिन बाकी बल्लेबाज ज्यादा रन नहीं बना सके. ऑस्ट्रेलिया की एनाबेल सदरलैंड और जॉर्जिया वेयरहैम ने दो-दो विकेट लिए.

दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया ने आसानी से जीत हासिल कर ली. एलिसा हीली और बेथ मूनी ने अर्धशतक लगाए. इन दोनों को आउट करने के अलावा भारतीय गेंदबाज कोई खास कमाल नहीं दिखा सके. पूजा वस्त्रकर ने दो विकेट लिए जबकि दीप्ति शर्मा को एक विकेट मिला. सदरलैंड को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.

हरमनप्रीत ने कहा कि हमें ऑस्ट्रेलिया से बहुत कुछ सीखना है. हम वनडे और टी20 मैचों में तेज गति से खेलने और फील्डिंग बेहतर करने की कोशिश करेंगे. युवा खिलाड़ियों को मौका मिलने पर वे अपना सर्वश्रेष्ठ देते हैं, लेकिन टीम का मेलजोल बहुत जरूरी है. हम विरोधी टीम को आसानी से जीत नहीं देंगे.