IND W vs AUS W: मेहमान ऑस्ट्रेलिया ने भारत को दी 6 विकेट से करारी शिकस्त, वस्त्राकर और जेमिमा की पारी गई बेकार

IND W vs AUS W: भारत के दौरे पर आई ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम ने आज भारत के खिलाफ अपने पहले वनडे मैच में ही भारत को 6 विकेट से करारी शिकस्त दी है. 

IND W vs AUS W: भारत के दौरे पर आई ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम ने आज भारत के खिलाफ अपने पहले वनडे मैच में ही भारत को 6 विकेट से करारी शिकस्त दी है. मुंबई के वानखेडे मैदान पर खेले गए पहले वनडे मैच में भारत को ऑस्ट्रेलिया ने 6 विकेट से हराकर 3 मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है.

पूजा और जेमिमा का अर्धशतक गया बेकार

टॉस जीतकर भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. हालांकि भारतीय टीम की शुरुआत कुछ खास अच्छी नहीं रही और महज 12 रन के स्कोर पर ही शेफाली वर्मा का विकेट गिरा. लेकिन जेमिमा और वस्त्राकर ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 82 रन और 62 रन की अर्धशतकिय पारी खेली. वहीं अन्य बल्लेबाज ऋचा घोष 21, कप्तान हरमनप्रित कौर 9, दीप्ती 21, अमनजोत कौर 20, स्नेहा राणा 1, रेणुका सिंह ने 5 रनों की पारी खेली. 

एलिसा पेरी और लिचफील्ड ने लिखी जीत की कहानी

283 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मेहमान टीम की भी शुरुआत खराब रही और 0 पर ही कप्तान एलिसा हीली आउट हो गई. इसके बाद दूसरे विकेट के लिए एलिसा पेरी (75) और लिचफील्ड (78) के बीच 148 रनों की साझेदारी हुई. इस साझेदारी ने ही ऑस्ट्रेलिया की जीत की नीव मजबूती से रख दी. अन्त में ताहलिया मैकग्राथ ने 68 रनों की नाबाद पारी खेल ऑस्ट्रेलिया को जीत दिला दी.