IND W vs AUS W 1st T20I: ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेट टीम भारतीय दौर पर है. टेस्ट, वनडे के बाद अब टी20 सीरीज की बारी है. पहला मुकाबला 5 जनवरी यानी आज शाम 7 बजे शुरू होगा. जिसकी तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई हैं. यह मुकाबला मुंबई स्थित डॉ. डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स अकादमी में होना है. ऑस्ट्रेलिया ने भारत को वनडे सीरीज में 3-0 से धूल चटाई है, जिसका बदला वह टी20 सीरीज में जरूरी लेना चाहेगी.
भारत और ऑस्ट्रेलिया महिला टीम के बीच एकमात्र टेस्ट खेला गया था. जिसमें भारत ने 8 विकेट से बड़ी जीत दर्ज की थी. यह मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया था. उस मैच में स्नेह राना को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया था. उन्होंने 7 शिकार किए थे.
💬 💬 "Everyone is excited for the T20I series."#TeamIndia captain @ImHarmanpreet talks about the mood in the camp ahead of the #INDvAUS T20I series opener. @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/zmuOjhH99W
— BCCI Women (@BCCIWomen) January 4, 2024
वनडे सीरीज में टीम इंडिया को बुरी तरह हार मिली. तीनों मैच ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम ने शानदार अंदाज में जीते. पहले वनडे में 6 विकेट, दूसरे वनडे में 3 रन और तीसरे वनडे में ऑस्ट्रेलिया ने 190 रनों के बड़े अंतर से जीत दर्ज की थी.
अब टी20 सीरीज की बारी है, पहला मुकाबला 5 जनवरी यानी आज शाम 7 बजे से डी वाई पाटिल स्पोर्ट्स अकेडमी में होना है. दूसरा मुकाबला 7 जनवरी जबकि तीसरा टी20 मैच इसी मैदान पर 9 जनवरी को खेला जाएगा.
हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, शेफाली वर्मा, दीप्ति शर्मा, यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), ऋचा घोष (विकेटकीपर), अमनजोत कौर, श्रेयांका पाटिल, मन्नत कश्यप, साइका इशाक, रेणुका सिंह ठाकुर, टिटस साधु, पूजा वस्त्राकर, कनिका आहूजा, मिन्नू मनी.