IND W vs AUS W: ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम की दिग्गज बल्लेबाज एलिस पैरी ने भारत के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे वनडे मैच में शतक ठोक इतिहास रच दिया है. ब्रिस्बेन में रविवार को खेले गए दूसरे वनडे मैच में ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम ने भारत महिला क्रिकेट टीम के खिलाफ एक विशाल 371/8 का स्कोर खड़ा किया. इस स्कोर के साथ ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ महिला वनडे में अब तक का सबसे बड़ा स्कोर बनाने का रिकॉर्ड बना लिया है, जो पहले जनवरी में वानखेड़े स्टेडियम में 338/7 था। भारत ने उस मैच में 190 रनों से हार झेली थी.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया और शुरुआती क्रम में जॉर्जिया वॉल ने 87 गेंदों में 101 रन बनाकर अपनी टीम को मजबूत शुरुआत दी. जॉर्जिया वॉल की पारी में 12 चौके शामिल थे. उनकी पारी ने टीम को मजबूती दी और फोएबी लिचफील्ड (60 रन, 63 गेंदें) के साथ मिलकर ऑस्ट्रेलिया को शानदार स्थिति में पहुंचाया.
एलिस पैरी का शानदार शतक
इसके बाद, एलिस पैरी ने कप्तानी की और मात्र 75 गेंदों में 105 रन बनाकर ऑस्ट्रेलिया को एक और धमाकेदार साझेदारी दी. एलिस पैरी ने अपनी पारी में 7 चौके और 1 छक्का मारा, और उनकी शानदार बल्लेबाजी के चलते ऑस्ट्रेलिया ने रनों की झड़ी लगाई. इसके अलावा, बेथ मूनी ने 44 गेंदों में 56 रन बनाकर भारत की गेंदबाजी पर दबाव बनाया. कप्तान ताहलिया मैकग्राथ ने भी 20 रन बनाकर टीम को 371 तक पहुंचाया.
भारत को ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम से मिली चुनौती
भारत के लिए सायमा ठाकोर ने 10 ओवरों में 3/68 की शानदार गेंदबाजी की, जबकि मिन्नू मानी और दीप्ति शर्मा ने क्रमशः 2 और 1 विकेट लिए. हालांकि, भारत के गेंदबाजों को इस बड़े स्कोर का पीछा करना मुश्किल साबित हो रहा है. जिसमें पहला मैच 5 विकेट से हारने के बाद अब भारत को इस सीरीज़ में बने रहने के लिए आगामी दो मैचों में जबरदस्त संघर्ष करना होगा. ऑस्ट्रेलिया के विशाल स्कोर को देखकर भारत के लिए सीरीज़ को बराबरी पर लाना एक कठिन चुनौती होगी.