IND vs ZIM T20: भारतीय टीम जिम्बाब्वे दौरे पर पहुंच चुकी है. 6 जुलाई से 5 मैचों की टी20 सीरीज का आगाज होना है. बीसीसीआई ने शुरुआती दो मैचों के लिए टीम इंडिया में 3 बदलाव किए गए हैं. साई सुदर्शन, जितेश शर्मा और हर्षित राणा को पहले 2 मैचों के लिए मौका मिला, जब टीम इंडिया बारबाडोस से लौट आएगी तो यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन और शिवम दुबे आखिर के तीन मैचों के लिए जिम्बाब्वे में टीम से जुड़ेंगे. अगर आप इस सीरीज का आनंद लेना चाहते हैं तो इसकी लाइव स्ट्रीमिंग के बारे में जानना जरूरी है.
Jet ✈️
— BCCI (@BCCI) July 1, 2024
Set 👌
Zimbabwe 🇿🇼#TeamIndia 🇮🇳 | #ZIMvIND pic.twitter.com/q3sFz639z7
जिम्बाब्वे के खिलाफ शुरुआती 2 मैचों के लिए टीम इंडिया का स्क्वाड
शुभमन गिल (कप्तान), रुतुराज गायकवाड़, अभिषेक शर्मा, रिंकू सिंह, ध्रुव जुरेल (विकेट कीपर), रियान पराग, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, आवेश खान, खलील अहमद, मुकेश कुमार, तुषार देशपांडे, साई सुदर्शन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), हर्षित राणा
जिम्बाब्वे का स्क्वाड
जिम्बाब्वे- सिकंदर रजा (कप्तान), अकरम फराज, बेनेट ब्रायन, कैंपबेल जॉनाथन, चतारा तेंडाई, जोंगवे ल्यूक, कैया इनोसेंट, मदांडे क्लाइव, माधेवेर वेस्ली, मारुमनी तादिवानाशे, मसाकाद्जा वेलिंगटन, मावुता ब्रैंडन, मुजारबानी ब्लेसिंग, मायर्स डायोन, नकवी अंतुम, नगारवा रिचर्ड, लायन मिल्टन।