टीम इंडिया ने जिम्मबाब्वे को सीरीज के आखिरी टी20 मैच में हराया. इस जीत के साथ ही भारत ने सीरीज 4-1 से जीत ली है. मैच में संजू सैमसन ने फिफ्टी लगाई. तीन विकेट गिरने के बाद टीम इंडिया प्रेशर में थी, उस समय संजू ने 45 गेंदों पर 58 रन की पारी खेली। उन्होंने पारी में 4 सिक्स और एक चौका लगाया। सूंज ने एक छक्का 110 मीटर का मारा. बल्ले से लगने के बाद गेंद स्टेडियम के बाहर जाकर गिरी.
संजू सैमसन ने 110 मीटर का छक्का जिम्मबाब्वे के गेंदबाज ब्रैंडन मावुता की गेंद पर लगाया. आगे की गेंद को सैमसन ने स्ट्रेट में खेला. गेंद का कनेक्शन बल्ले से सही हुआ और स्टेडियम में बाहर चली गई. अंपायर को गेंद बदलना पड़ा. रियान पराग ने भी इस मैच में 107 मीटर का छक्का मारा.
300+1 𝘴𝘪𝘹𝘦𝘴 𝘪𝘯 𝘛20𝘴 👏
— Sony LIV (@SonyLIV) July 14, 2024
Samson deposits two 6️⃣s to add a dozen runs to #NewTeamIndia’s total 🙌
Watch #ZIMvIND LIVE on #SonyLIV 🍿 pic.twitter.com/wakEG5HMMy
मुकाबले में टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए भारतीय टीम ने 168 रनों का टारगेट दिया. जवाब में जिम्बाब्वे की टीम 18.3 ओवर में 125 रन ही बना सकी और मुकाबला गंवा दिया. भारत का टॉप ऑर्डर फ्लॉप रहा. ओपनर नहीं चले. इसके बाद अभिषेक शर्मा भी चलते बने. यशस्वी जायसवाल 5 गेंद में 12, अभिषेक शर्मा 11 गेंद में 14 रन और कप्तान शुभमन गिल 14 गेंद में 13 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद संजू सैमसन ने पारी संभाली. संजू सैमसन ने फिफ्टी लगाई और रियान पराग के साथ 65 रन की साझेदारी की. संजू सैमसन 45 गेंद में 58 रन बनाकर आउट हुए. शिवम दुबे ने डेथ ओवर्स में चौके-छक्के लगाकर टीम का स्कोर 167 रन तक पहुंचाया.
मुकेश कुमार ने लिए चार विकेट
168 रन चेज कर रही जिम्बाब्वे को मुकेश कुमार ने शुरुआती झटके दिए. मुकेश ने पावरप्ले में 2 और 19वें ओवर में 2 विकेट लिया. जिम्बाब्वे की टीम 18.3 ओवर में 125 रन पर ऑलआउट हो गई. भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट मुकेश कुमार ने लिए, जिन्होंने कुल 4 विकेट चटकाए. शिवम दुबे ने 2, वहीं तुषार देशपांडे, वॉशिंग्टन सुंदर और अभिषेक शर्मा ने भी एक-एक विकेट लिया.