भारत ने टी20 सीरीज के आखिरी मैच में जिम्मबाब्वे को हरा दिया है. इसके साथ ही सीरीज में टीम इंडिया ने सीरीज 4-1 से जीत लिया. हरारे स्पोर्ट्स क्लब में टीम इंडिया ने सीरीज के आखिरी मैच में जिम्बाब्वे को 42 रन से हरा दिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने जिम्मबाब्वे को 168 रनों का टारगेट दिया. रन चेज करते हुए जिम्मबाब्वे की टीम में 125 रनों पर ऑलआउट हो गई. जिम्बाब्वे की ओर से डियोन मायर्स और मारुमानी के अलावा कोई बढ़िया बैटिंग नहीं कर पाया.
भारत का टॉप ऑर्डर फ्लॉप रहा. ओपनर नहीं चले. इसके बाद अभिषेक शर्मा भी चलते बने. यशस्वी जायसवाल 5 गेंद में 12, अभिषेक शर्मा 11 गेंद में 14 रन और कप्तान शुभमन गिल 14 गेंद में 13 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद संजू सैमसन ने पारी संभाली. संजू सैमसन ने फिफ्टी लगाई और रियान पराग के साथ 65 रन की साझेदारी की. संजू सैमसन 45 गेंद में 58 रन बनाकर आउट हुए. शिवम दुबे ने डेथ ओवर्स में चौके-छक्के लगाकर टीम का स्कोर 167 रन तक पहुंचाया.
टीम इंडिया आज दो बदलाव के साथ उतरी. कप्तान शुभमन गिल ने टीम में दो बदलाव किए. मुकेश कुमार और रियॉन पराग टीम में शामिल किया. इस मैच में खलील अहमद और ऋतुराज गायकवाड को रेस्ट दिया गया.
168 रन चेज कर रही जिम्बाब्वे को मुकेश कुमार ने शुरुआती झटके दिए. मुकेश ने पावरप्ले में 2 और 19वें ओवर में 2 विकेट लिया. जिम्बाब्वे की टीम 18.3 ओवर में 125 रन पर ऑलआउट हो गई. भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट मुकेश कुमार ने लिए, जिन्होंने कुल 4 विकेट चटकाए. शिवम दुबे ने 2, वहीं तुषार देशपांडे, वॉशिंग्टन सुंदर और अभिषेक शर्मा ने भी एक-एक विकेट लिया.
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
भारत : शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, अभिषेक शर्मा, रियान पराग, संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, रिंकू सिंह, वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, तुषार देशपांडे और मुकेश कुमार.
जिम्बाब्वे : सिकंदर रजा (कप्तान), तदिवनाशे मरुमानी, वेसले मधवरे, ब्रायन बेनेट, डायन मायर्स, जोनाथन कैंपबेल, क्लाइव मदांदे (विकेटकीपर), फराज अकरम, रिचर्ड नगारावा, ब्लेसिंग मुजरबानी और ब्रैंडन मावूता.