IND vs ZIM 2nd T20I: भारत और जिम्बाब्वे के बीच 5 मैचों की टी-20 सीरीज खेली जा रही है, जिसका दूसरा मैच हरारे स्पोर्ट्स क्लब में शुरू हो गया है. टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया है. इस मुकाबले में भारत के लिए साई सुदर्शन ने टी20 इंटरनेशनल में डेब्यू किया. पहले मैच में अभिषेक शर्मा, रियान पराग और ध्रुव जुरेल ने डेब्यू किया था, जो अपने पहले ही मैच में फ्लॉप रहे थे.
अभिषेक शर्मा शतक तूफानी शतक
टीम इंडिया के लिए दूसरा ही मैच खेल रहे अभिषेक शर्मा ने तूफानी बैटिंग करते हुए 46 गेंदों पर शतक ठोक दिया. उन्होंने इस पारी में 7 चौके और 8 छक्के लगाए. शतक पूरा करते ही वो आउट हुए. इस पारी के दम पर उन्होंने इतिहास रचा है. अभिषेक ने इस पारी में पहली 33 गेंदों पर 50 रन बनाए, फिर आखिरी 13 गेंदों में ही 50 रन जोड़ दिए. विराट कोहली ने पहला शतक बनाने के लिए 125 पारियां ली थीं, जबकि अभिषेक ने महज दूसरी पारी में यह कमाल कर दिया.
भारत के लिए टी20I शतक बनाने में सबसे कम पारियां लेने वाले बल्लेबाज
2 - अभिषेक शर्मा*
3 - दीपक हुड्डा
4 - केएल राहुल
6 - यशस्वी जायसवाल
6 - शुभमन गिल
12 - सुरेश रैना
An opening slot is open in India's first-choice T20I XI, and Abhishek Sharma stakes his claim with a sensation century 💯 #ZIMvIND
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) July 7, 2024
▶️ https://t.co/FFFZSqNQep pic.twitter.com/TXPBIntdKy
टीम का स्कोर
जब अभिषेक शर्मा आउट हुए तो भारत का स्कोर 14 ओवरों में 1 विकेट पर 147 रन था. फिलहाल क्रीज पर ऋतुराज गायकवाड़ 42 जबकि रिंकू सिंह 0 पर नाबाद हैं.
भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने टॉस जीतने के बाद कहा हम पहले बल्लेबाजी करने जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि भारतीय टीम में एक बदलाव हुआ है. खलील अहमद की जगह साई सुदर्शन को प्लेइंग-11 में शामिल किया गया है, वे इस मैच से डेब्यू कर रहे हैं. साई सुदर्शन आईपीएल में गुजरात टाइटंस के लिए खेलते हैं.
A day to remember for T20I Debutant Sai Sudharsan 💙
— BCCI (@BCCI) July 7, 2024
He receives his T20I cap 🧢 from Captain Shubman Gill ahead of the second T20I 👏👏
Follow the Match ▶️ https://t.co/yO8XjNpOro… #ZIMvIND#TeamIndia | #ZIMvIND pic.twitter.com/9XfRBVT1Im
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
जिम्बाब्वे (प्लेइंग इलेवन): वेस्ली मधेवेरे, इनोसेंट काया, ब्रायन बेनेट, सिकंदर रजा (कप्तान), डायन मायर्स, जॉनथन कैंपबेल, क्लाइव मंडे (विकेट कीपर), वेलिंगटन मसाकाद्जा, ल्यूक जोंगवे, ब्लेसिंग मुजारबानी, तेंदई चतारा
भारत (प्लेइंग इलेवन): शुभमन गिल (कप्तान), अभिषेक शर्मा, रुतुराज गायकवाड़, साई सुदर्शन, रियान पराग, रिंकू सिंह, ध्रुव जुरेल (विकेट कीपर), वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, आवेश खान, मुकेश कुमार