भारत और वेस्टइंडीज के बीच वनडे सीरीज की तीसरा वनडे मैच खेला जा रहा है. इस मैच में वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. आखिरी वनडे में हिमाचल प्रदेश की 26 वर्षीय भारतीय क्रिकेटर तनुजा कंवर का वनडे डेब्यू हुआ है. इस मैच पूर्व पीएम मनमोहन सिंह की याद में भारतीय टीम काली पट्टी लगाकर खेलने उतरी है.
धीमी गति से चलने वाली बाएं हाथ की ऑर्थोडॉक्स स्पिनर ने पहले टी20 में डेब्यू कर लिया है. 21 जुलाई को दांबुला में संयुक्त अरब अमीरात के खिलाफ महिला एशिया कप 2024 मैच के दौरान भारत के लिए अपना अंतरराष्ट्रीय पदार्पण की थी. हिमाचल प्रदेश की रहने वाली इस क्रिकेटर को अपनी निरंतरता और दबाव में भी बेहतर प्रदर्शन करने की क्षमता के लिए जाना जाता है.
𝘈𝘭𝘭 𝘚𝘮𝘪𝘭𝘦𝘴 😊
— BCCI Women (@BCCIWomen) December 27, 2024
A memorable day for Tanuja Kanwer as she makes her ODI debut for #TeamIndia 👏
Updates ▶️ https://t.co/SKsWib5uuE#INDvWI | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/Bj8xQIXN8W
कौन हैं तनुजा कंवर?
तनुजा कंवर रेलवे के लिए खेलती हैं. गुजरात जायंट्स ने WPL 2023 की नीलामी में 50 लाख रुपये में खरीदा था. कंवर अपनी विविधता के लिए जानी जाती हैं, जहां वह पॉपिंग क्रीज के पीछे से अपने बाएं हाथ की स्पिन गेंदबाजी करती हैं, ने डब्ल्यूपीएल 2024 में 10 विकेट लिए. उन्होंने तब सबका ध्यान खींचा जब वह सीनियर महिला वनडे ट्रॉफी में रेलवे की खिताब जीतने वाली टीम का हिस्सा थीं. उन्होंने 2.43 की इकॉनमी रेट से आठ मैचों में 18 विकेट चटकाए.
WPL 2023-24 में प्रदर्शन
जायंट्स के लिए, कंवर ने WPL 2023 में आठ मैच खेले, जहां उन्होंने 8.85 की इकॉनमी रेट से पांच विकेट लिए. लेकिन यह 2024 का संस्करण था जिसने उन्हें राष्ट्रीय टीम में जगह दिलाई. हालाँकि जायंट्स लगातार दूसरे साल प्लेऑफ़ में जगह बनाने में विफल रहे, लेकिन कंवर ने दिखाया कि वह क्या करने में सक्षम हैं. कंवर बेथ मूनी की अगुआई वाली जायंट्स की ओर से सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाली गेंदबाज़ रहीं. उन्होंने आठ मैचों में 7.13 की इकॉनमी रेट से 10 विकेट लिए. उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 4-1-20-2 रहा, जो उन्होंने अरुण जेटली स्टेडियम में मेग लैनिंग की अगुआई वाली कैपिटल्स के खिलाफ हासिल किया.