नई दिल्ली : ओवल में हो रहे आज के मैच में वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया है. पहले वनडे की बात करें तो भारत ने वेस्टइंडीज को पांच विकेट से हराया था. भारत इस जीत के बाद वेस्टइंडीज पर 1-0 से बढ़त बनाए हुए है. कप्तान रोहित शर्मा को विराम देकर संजु सैमसन को मौका दिया गया है.
बारिश के हैं आसार
दूसरे वनडे मैच में बारिश होने की भी पूरी संभावना जताई जा रही है. इसको लेकर वेदर रिपोर्ट बताते हैं कि ओवल में बारिश की 50 फीसदी से ज्यादा आशंका है. अगर मैच के दौरान बारिश होता है तो भारत को सीरीज जीतने के लिए लंबा इंतजार करना होगा.
आपको बताते चलें कि पहले वनडे में भारत ने वेस्टइंडीज को महज 114 रनों पर ही ऑल आउट कर दिया था. कुलदीप और जडेजा की फिरकी में कैरिबियाई पूरी फंस गई थी. दोनों ने क्रमश: 4 और विकेट लिए. इस मैच में ईशान किशन ने अर्धशतक जड़ते हुए 52 रनों की पारी खेली थी.
विश्वकप को देखते हुए दिया गया विराम
आने वाले विश्वकप को देखते हुए कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली को आराम दिया गया है. इन दोनों की जगह संजू सैमसंग और अक्षर पटेल को मौका दिया गया है. रोहित के मैच न खेलने पर कप्तानी हार्दिक पंड्या को सौंपी गई है.
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
भारत : हार्दिक पंड्या (कप्तान), शुभमन गिल, ईशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, उमरान मलिक, मुकेश कुमार
वेस्टइंडीज : शाई होप (कप्तान और विकेटकीपर), ब्रैंडन किंग, काइल मेयर्स, एलिक अथानाज़े, शिमरोन हेटमायर, कीसी कार्टी, रोमारियो शेफर्ड, यानिक कारिया, अल्ज़ारी जोसेफ, गुडाकेश मोती, जेडेन सील्स.
इसे भी पढ़ें- IND vs WI: इस सीरीज में बनेंगे कई रिकार्ड, रोहित-विराट और जडेजा के नाम होंगे सबसे आगे