IND VS WI: दूसरे वनडे में वेस्टइंडीज ने भारत को 6 विकेट से हराया, 1-1 से बराबरी पर सीरीज

INDIA Vs WEST INDIES: दूसरे वनडे में भारत को हार का सामना करना पड़ा. रोहित और विराट की गैरमौजुदगी में टीम धराशाही हो गई. भारतीय टीम पूरे 50 ओवर भी नहीं खेल पाई.

नई दिल्ली. IND Vs WI: भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले गए दूसरे वनडे मुकाबले में वेस्टइंडीज ने भरातीय टीम को 6 विकेट से हरा दिया. 3 मैचों की वनडे सीरीज अब 1-1 की बराबरी पर आ टिकी है. अंतिम मुकबला जो भी टीम जीतेगी, वही इस सीरीज की विजेता बनेगी.

यह भी पढ़ें-  धोनी को लेकर साक्षी ने दिया अपडेट, बोलीं ‘Rehabilitation से गुजर रहे हैं माही’

भारत की बल्लेबाजी फ्लॉप
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत अच्ची रही. लेकिन पहला विकेट गिरने के बाद विकेटों के गिरने का सिलसिला नहीं थमा. इशान किशन और शुभमन गिल ने पहले विकेट के लिए 90 रन जोड़े. लेकिन 16.5 ओवर में शुभमान के आउट होते ही पूरी टीम पत्तों की तरह बिखर गई. और मात्र 181 रन ही बना सकी. भारत ने 40.5 ओवर खेला. भारत का मध्यक्रम पूरी तरह से फ्लॉप रहा. कुछ महीने बाद विश्व कप शुरू होना है. अब ऐसे में भारतीय टीम का मध्यक्रम अभी तक नहीं सुलझा है.

रोहित और विराट के बिना टीम हारी
इस मैच में कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली को आराम दिया गया था.  दोनों की गैरमैजुदगी में टीम 50 ओवर भी नहीं खेल पाई. कप्तानी की कमान हार्दिक पांड्या संभाल रहे थे. वेस्टइंडीज से हार का मतलब एक मानसिर दबाव. दरअसल, वेस्टइंडीज वनडे विश्वकप 2023 से बाहर है. और ऐसी टीम से हारने का सीधा मतलबा खिलाड़ियों पर मानसिक दबाव बनना. ये खिलाड़ियों के लिए सही नहीं है. इससे विश्वकप में घाटा हो सकता है.

कप्तान की कप्तानी पारी
वेस्टिइंडीज के कप्तान शाई होप ने नाबाग 63 रनों की पारी खेल अपनी टीम को जीत दिलाई. वेस्टइंडीज ने 36.4 ओवर में 182 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया. कप्तान के अलावा काइएल मायर्स ने 36 और केसी कार्टी ने 48 रनों की पारी खेली.

भारत का लड़खड़ाता मिडिल ऑर्डर
टीम इंडिया की मिडिल ऑर्डर की समस्या वर्षों पुरानी है. नंबर 4, 5 और 6 की जगह कभी फिक्स नहीं हो पाई है. विराट की गैरमौजुदगी में संजू सैमसन तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरने लेकिन वो भी प्रभावित नहीं कर पाए और 9 रन बनाकर चलते बनें. सूर्यकुमार यादव से दर्शक उम्मीद लगाए थे लेकिन 24 रन बनाकर वो भी चलते बनें.

यह भी पढ़ें-  एक-दूसरे की जर्सी पहन कर खेलने उतरे इंग्लैंड के प्लेयर्स, वजह ऐसी जो बढ़ा देगी इज्जत