menu-icon
India Daily

IND vs WI: इस सीरीज में बनेंगे कई रिकार्ड, रोहित-विराट और जडेजा के नाम होंगे सबसे आगे

भारत और वेस्टइंडीज के बीच 3 मैचों की एकदिवसिय सीरीज खेले जा रही है. इस सीरीज में कई रिकार्ड बनने वाला है. ये रिकार्ड कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली और सर जडेजा के हैं. जहां रोहित 10 हजार रन पूरे करने वाले हैं वहीं कोहली 13 हजार रन बनाने से मजह कुछ कदम ही दूर हैं. वेस्टइंडीज के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज जडेजा बन सकते हैं.

auth-image
Edited By: Suraj Tiwari
IND vs WI: इस सीरीज में बनेंगे कई रिकार्ड, रोहित-विराट और जडेजा के नाम होंगे सबसे आगे

नई दिल्ली : भारत और वेस्टइंडीज के बीच 3 मैचों की एकदिवसिय सीरीज खेले जा रही है. इस सीरीज में कई रिकार्ड बनने वाला है. ये रिकार्ड कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली और सर जडेजा के हैं. जहां रोहित 10 हजार रन पूरे करने वाले हैं वहीं कोहली 13 हजार रन बनाने से मजह कुछ कदम ही दूर हैं. वेस्टइंडीज के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज जडेजा बन सकते हैं. भारत और वेस्टइंडीज के बीच आज दूसरा वनडे मैच होने वाला है हालांकि इस मैच में बारिश होने की संभावना ज्यादा है. अभी भारतीय टीम 1-0 से आगे है. इस मैच को जीतकर भारतीय टीम पूरी सीरीज जीतना चाहेगी. इसके साथ विराट-रोहित और जडेजा के ये रिकार्ड भी बनने वाले हैं.

रोहित 10 हजार के करीब

कप्तान रोहित शर्मा अपने एकदिवसिए कैरियर में 10 हजार रन बनाने से महज 163 रन दूर हैं. पिछले मैच में 19 रन बनाके नाबाद रहने वाले कप्तान के बारे में यह कहने से कोई गुरेज नहीं है कि रोहित का बल्ला अगर चल गया तो आज ही वह 163 रन बनाकर 10 हजार के क्लब में शामिल हो जाएंगे. रोहित 10 हजार बनाने के बाद पांचवे भारतीय खिलाड़ी बन जाएंगे जो एकदिवसिए मैचों में यह कारनामा कर चुके हैं.

विराट महज 102 रन दूर

भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली वनडे में 13 हजार रन बनाने से महज 102 रन दूर हैं. पिछले मैच में बैटिंग करने ही नहीं आए कोहली से यह उम्मीद है कि आज उनका बल्ला चलेगा और वह 13 हजार के क्लब में शामिल होने वाले दूसरे भारतीय खिलाड़ी बन जाएंगे. पहले नंबर पर क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर है.

जडेजा बन सकते हैं सबसे सफल गेंदबाज

पहले वनडे में 3 विकेट लेकर वेस्टइंडीज की कमर तोड़ने वाले जडेजा के नाम इस मैच में यह रिकार्ड बन सकता है. अभी तक जडेजा ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 30 वनडे मैचों में 44 विकेट लिए हैं. वो एक और विकेट लेते हैं दोनों देशों के बीच सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बन जाएंगे. अभी तक यह उपलब्धि दोनों देशों के बीच सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज कैरेबियाई पेसर कर्टनी वाल्श के नाम हैं जिन्होंने 38 मैंचों में यह सफलता हासिल की थी. 

इसे भी पढे़ं-  IND vs WI: वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे वनडे में बारिश बन सकती है बड़ी बाधा, ऐसा रहने वाला है पिच का हाल