menu-icon
India Daily

IND vs WI: वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे वनडे में बारिश बन सकती है बड़ी बाधा, ऐसा रहने वाला है पिच का हाल

वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले जा रहे वनडे सीरीज के दूसरे मैच में बारिश होने की संभावना जताई जा रही है. भारत-वेस्टइंडीज के बीच खेली जा रही वनडे सीरीज को वर्ल्ड कप 2023 के नजरिए से भी देखा जा रहा है.

auth-image
Edited By: Suraj Tiwari
IND vs WI: वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे वनडे में बारिश बन सकती है बड़ी बाधा, ऐसा रहने वाला है पिच का हाल

नई दिल्ली : वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले जा रहे वनडे सीरीज के दूसरे मैच में बारिश होने की संभावना जताई जा रही है. भारत-वेस्टइंडीज के बीच खेली जा रही वनडे सीरीज को वर्ल्ड कप 2023 के नजरिए से भी देखा जा रहा है.  इस सीरीज को तैयारी के तौर पर भी माना जा रहा है. पहले वनडे मैच में 5 विकेट से जीतने वाली भारतीय टीम के सीरीज जीतने के लिए अगले वनडे का इंतजार करना पड़ सकता है.

बारिश की संभावना 50 प्रतिशत से ज्यादा

बारबाडोस के केंसिंग्टन ओवल में खेले जाने वाले दूसरे वनडे मैच में बारिश होने की संभावना जताई जा रही है. वेदर रिपोर्ट की मानों तो पूरे दिन रुक-रुककर बारिश होने की उम्मीद है साथ ही बारिश होने की संभावना 50 प्रतिशत से ज्यादा जताई जा रही है. अगर बारिश रुक-रुक कर होती रही तो मैच रद्द होनी की पूरी संभावना है.

वर्ल्ड कप के लिहाज से अहम है सीरीज

कुछ दिनों के बाद ही विश्वकप 2023 शुरुआत होने वाली है. इसके लिहाज से भारत और वेस्टइंडीज के खिलाफ हो रहे यह मैच काफी अहम माने जा रहे हैं. इन सभी मैचों में भारतीय टीम अपनी कमियों पर काम करके उसे दूर करना चाहेगी. साथ ही भारतीय टीम के प्लेइंग इलेवन भी काफी महत्वपूर्ण होने वाली है क्योंकि पिछले मैच में जडेजा और कुलदीप की जोड़ी ने कमाल किया था.

ऐसी हो सकती है पिच

ओवल ग्राउड में होने वाले दूसरे वनडे मैच में पिच बल्लेबाजों के अनुकूल रहने वाली है साथ ही तेज गेंदबाजों को भी मदद मिलने वाली है. स्पिनर्स का जलवा पिछले मैच की तरह फिर देखने को मिल सकता है. पहले वनडे मैच में स्पिनर्स के बदौलत पूरी कैरेबियाई टीम 114 रन ही बना पाई थी. 

इसे भी पढे़ं-  IND vs WI ODI: सीरीज जीतने के उद्देश्य से मैदान पर उतरेगी भारतीय टीम, ऐसी हो सकती है प्लेइंग इलेवन