menu-icon
India Daily

IND vs WI ODI: सीरीज जीतने के उद्देश्य से मैदान पर उतरेगी भारतीय टीम, ऐसी हो सकती है प्लेइंग इलेवन

IND vs WI: आज होने वाले दूसरे वनडे मुकाबले में भारतीय टीम प्लेइंग 11 में कई बदलाव कर सकती है. विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन को मौका मिल सकता है.

auth-image
Edited By: Gyanendra Tiwari
IND vs WI ODI: सीरीज जीतने के उद्देश्य से मैदान पर उतरेगी भारतीय टीम, ऐसी हो सकती है प्लेइंग इलेवन

नई दिल्ली. IND vs WI Second ODI: भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला आज खेला जाएगा. पहले मुकाबले में भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज को पांच विकेट से हराकर जीत दर्ज की थी. अगर आज के मुकाबले में टीम इंडिया जीत दर्ज करती है तो वह सीरीज जीत जाएगी. यह मुकाबला जटाउन के केंसिंग्टन ओवल में भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे से खेला जाएगा.

भारत और वेस्टइंडीज के बीच पिछली 12 वनडे सीरीज में भारत का ही दबदबा रहा है. वेस्टइंडीज एक भी सीरीज नहीं जीत पाई है. अगर आज भारत मुकाबला जीतता है तो वेस्टइंडीज के खिलाफ उसकी यह लगातार 13वीं वनडे सीरीज जीत होगी. किसी एक टीम को लगातार सबसे ज्यादा बार वनडे सीरीज हराने का विश्व रिकॉर्ड भारत के ही पास है.

इस बार विश्व कप भारत में ही होना है. वर्ल्ड कप से पहले भारत अब 11 वनडे मैच खेलेगा. इन्ही हचे हुए मैचों से उसे दूसरी टीम को अपनी दावेदारी का एहसास दिलाना होगा.

किस टीम ने एक टीम के खिलाफ जीती है लगातार सबसे ज्यादा सीरीज

  • भारत ने वेस्टइंडीज से अब तक लगातार 12 सीरीज जीती है. (200-2022)
  • पाकिस्तान ने जिम्बाब्वे से लगातार 11 वनडे सीरीज जीती है.(1996-2021)
  • पाकिस्तान ने वेस्टइंडीज से लगातार 10 वनडे सीरीज जीती है.(199-2022)
  • साउथ अफ्रीका ने जिम्बाब्वे से लगातार 9 वनडे सीरीज जीती है.(1995-2018)
  • भारत ने श्रीलंका से लगातार 9 वनडे सीरीज जीती है. (2007-2021)

ऐसी हो सकती है प्लेइंग-11
आज होने वाले दूसरे वनडे मुकाबले में भारतीय टीम प्लेइंग 11 में कई बदलाव कर सकती है. विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन को मौका मिल सकता है.

भारत की संभावित प्लेइंग-11: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली,  संजू सैमसन, ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा, उमरान मलिक, मुकेश कुमार.
वेस्टइंडीज की संभावित प्लेइंग -11: ब्रेंडन किंग, काइल मायर्स, एलिक अथानाज, शाई होप (कप्तान, विकेटकीपर), शिमरॉन हेटमायर, रोवमैन पॉवेल, रोमारियो शेफर्ड, डोमिनिक ड्रेक्स, गुडाकेश मोती, यानिक कारिया,जेडन सील्स.