भारत और वेस्टइंडीज महिला क्रिकेट टीम के बीच वनडे सीरीज का पहला मैच वडोदरा के कोटांबी स्टेडियम में खेला गया. इस मुकाबले में भारत की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत हासिल की, लेकिन इस मैच में एक ऐसा वाकया घटित हुआ, जिसे देखकर दर्शक भी अपनी हंसी नहीं रोक पाए. वेस्टइंडीज की एक बल्लेबाज ने मैदान पर ऐसी दौड़ लगाई कि यह घटना सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गई. विंडीज बल्लेबाज की फिटनेस पर भी सवाल उठ रहे हैं.
मैच के दौरान वेस्टइंडीज की बल्लेबाज बल्लेबाजी कर रही थी, और उन्होंने एक रन लेने का प्रयास किया. हालांकि, जब वह दौड़ने लगीं तो उनकी रनिंग बहुत ही धीमी थी जिससे यह साफ हो गया कि वह पूरी तरह से फिट नहीं थीं. बल्लेबाज की यह दौड़ मैदान पर मौजूद सभी दर्शकों और खिलाड़ियों के लिए एक मजाक का कारण बन गई.
𝗛𝗼𝘄 𝗮𝗯𝗼𝘂𝘁 𝘁𝗵𝗮𝘁 𝗳𝗼𝗿 𝗮 𝘀𝘁𝗮𝗿𝘁! 👌 👌#TeamIndia are on a roll here in Vadodara! 👏 👏
— BCCI Women (@BCCIWomen) December 22, 2024
West Indies 4⃣ down in the chase!
Live ▶️ https://t.co/OtQoFnoAZu#INDvWI | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/HB5BBcX52z
कियाना जोसेफ की रनिंग
हेली मैथ्यूज ने वेस्टइंडीज की पारी की पहली ही गेंद को ऑफ साइड में मारा और सिंगल के लिए कॉल किया. एक आसान से रन था, लेकिन कियाना जोसेफ की रनिंग काफी धीमी थी. वह क्रीज पर नहीं पहुंच सकी और रन आउट हो गईं. जेमिमा रोड्रिग्स ने कियाना जोसेफ की रनिंग का पूरा फायदा उठाया और जल्दी से उन्हें रन आउट कर दिया.
इसके बाद क्रिकेट विशेषज्ञों और फैंस ने सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रिया दी. कुछ लोगों ने यह भी कहा कि इस तरह की रनिंग से टीम के प्रदर्शन पर असर पड़ सकता है. क्रिकेट के इस तेज और प्रतिस्पर्धात्मक खेल में, जहां हर रन की अहमियत होती है, धीमी दौड़ किसी भी खिलाड़ी की फिटनेस पर सवाल खड़ा कर सकती है.
टीम इंडिया की बड़ी जीत
टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 314 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया. मंधाना ने 91 रन की पारी में 13 चौके लगाए. उपकप्तान स्मृति मंधाना ने डेब्यू कर रही प्रतिका रावल ने 69 में से 40 रन के साथ पहले विकेट के लिए 110 रन की साझेदारी की. 314 रन भारतीय महिला क्रिकेट टीम का वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरा सबसे बड़ा वनडे स्कोर है. जवाब में वेस्टइंडीज की टीम 103 रनों पर ढेर हो गई.