IND W vs WI W : पहले स्मृति मंधाना ने धोया, फिर रेणुका ठाकुर ने तोड़ा, भारतीय महिला टीम ने वेस्टइंडीज को धो डाला

वडोदरा के नए स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में भारत ने वेस्टइंडीज को 211 रन से हराया. इस मुकाबले में टीम इंडिया की शानदार बल्लेबाजी और गेंदबाजी ने दर्शकों का दिल जीत लिया.

Social Media
Gyanendra Sharma

भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज की शुरुआत एक जोरदार जीत के साथ की है. वडोदरा के नए स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में भारत ने वेस्टइंडीज को 211 रन से हराया. इस मुकाबले में टीम इंडिया की शानदार बल्लेबाजी और गेंदबाजी ने दर्शकों का दिल जीत लिया. 

टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अपनी टीम को बेहतरीन शुरुआत दिलाई. स्मृति मंधाना की शानदार बल्लेबाजी ने टीम इंडिया के स्कोर को और भी मजबूत किया. उप-कप्तान मंधाना ने लगातार चौथी पारी में 50 से ज्यादा रन बनाकर अपना शानदार फॉर्म जारी रखा. मंधाना के अलावा, कप्तान हरमनप्रीत कौर और अन्य बल्लेबाजों ने भी उपयोगी योगदान दिया, जिसके चलते भारत ने निर्धारित 50 ओवरों में 9 विकेट खोकर 314 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया.

रेणुका ठाकुर की घातक गेंदबाजी

वेस्टइंडीज के सामने बड़ा लक्ष्य था, लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने उन्हें टिकने का कोई मौका नहीं दिया. रेणुका ठाकुर और अन्य गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए वेस्टइंडीज की टीम को महज 103 रन पर समेट दिया. वेस्टइंडीज की बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजी के सामने पूरी तरह से नतमस्तक हो गईं और कोई भी बल्लेबाज ज्यादा देर तक क्रीज पर नहीं टिक सका. रेणुका ने 10 ओवर में 29 रन देकर 5 विकेट लिए. 

शतक से चूकी मंधाना

रविवार को वड़ोदरा में मंधाना ने लगातार चौथी फिफ्टी लगाई. मंधाना ने 91 रन की पारी में 13 चौके लगाए. उपकप्तान स्मृति मंधाना ने डेब्यू कर रही प्रतिका रावल (69 में से 40 रन) के साथ पहले विकेट के लिए 110 रन की साझेदारी की. हरलीन देयोल ने 50 गेंदों पर 44 रन, ऋचा घोष ने 12 गेंदों पर 26 रन बनाए. 314 रन भारतीय महिला क्रिकेट टीम का वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरा सबसे बड़ा वनडे स्कोर था. भारतीय महिला टीम ने यह साबित कर दिया कि घरेलू मैदान पर उनका दबदबा कायम है और यह स्कोर भविष्य में और भी बड़ी जीत की ओर इशारा करता है.


भारत की यह बड़ी जीत टीम के आत्मविश्वास को और बढ़ाएगी, खासकर टी20 सीरीज की जीत के बाद वनडे सीरीज में भी शानदार शुरुआत के साथ. अब भारतीय टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ आगे के मुकाबलों में जीत की उम्मीदों के साथ मैदान में उतरेगी.

टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन
स्मृति मांधना, प्रतिका रावल, हरलीन देओल, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमाह रॉड्रिग्स, ऋचा घोष, दीप्ति शर्मा, साइमा ठाकोर, तितास साधु, प्रिया मिश्रा, रेणुका सिंह.

वेस्टइंडीज की प्लेइंग इलेवन 
हेली मैथ्यूज (कप्तान),किआना जोसेफ़, शमैन कैंपबेल,डिएंड्रा डॉटिन, रशादा विलियम्स, ज़ायडा जेम्स, शबीका ग़ज़नबी, आलिया ऑलेन, शमिला कॉनेल, ऐफ़ी फ़्लेचर, करिश्मा रामहैरक