menu-icon
India Daily

Ind Vs USA: हिटमैन ने टॉस जीतकर पक्की कर दी टीम इंडिया की जीत, जानें कैसी है दोनों टीमों की प्लेइंग 11

Ind Vs USA: भारत विश्व कप का अपना तीसरा मैच खेल रहा है. आज के मुकाबले को जीतने पर टीम इंडिया सुपर 8 का टिकट कटा लेगी. दूसरी ओर अगर अमेरिका बाजी मारता है तो वह भी सुपर 8 में पहुंच जाएगा. टीम इंडिया ने टॉस जीत लिया है. टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया है. भारतीय टीम अच्छे फार्म में है. कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली ने पिछले दो मैचों में पारी की शुरुआत की थी. इस मुकाबले में भी दोनों पारी की शुरुआत कर सकते हैं.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Ind vs america
Courtesy: Social Media

Ind Vs USA: टी20 विश्व कप में आज भारत और अमेरिका आमने-सामने हैं. भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. टीम इंडिया इस मुकाबले को जीतकर सुपर 8 का टिकट कटाना चाहेगी. वहीं, अमेरिका भी इस मैच को जीतकर खुद को सुपर 8 में भेजना चाहेंगे. नासाउ काउंटी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में टॉस ही मैच का परिणाम घोषित कर देता है. इस पिच पर रन चेज करने वाली टीमों का जीत प्रतिशत ज्यादा है. पिछले कई मैचों में भी हमें ये देखने को मिला है. हालांकि पाकिस्तान के खिलाफ भारत ने 119 रन के टारगेट को डिफेंड कर लिया था. उस मुकाबले को हम एक्सेप्शनल कह सकते हैं.        

इस पिच पर टॉस जीतना कितना महत्वपूर्ण है यह अमेरिका के कप्तान आरोन जोन्स के बातों से पता चलता है. टॉस हारने पर उन्होंने कहा, "हम भी पहले गेंदबाजी करते. गेंदबाजों को शुरुआत में कुछ मदद मिलती है."

इंडिया और अमेरिका दोनों ने 2-2 मुकाबले जीते हैं. भारत नंबर वन तो अमेरिका प्वाइंट टेबल पर नंबर 2 पर है. दोनों ही अपने ग्रुप की टॉप 2 टीमें हैं. पाकिस्तान की टीम 3 मुकाबलों में एक मैच जीतकर तीसरे नंबर पर है. आज जो भी टीम मुकाबले को जीतती है वह सीधे सुपर 8 में एंट्री कर लेगी. 

दोनों टीमों की प्लेइंग 11

भारत की प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज

अमेरिका की प्लेइंग इलेवन: स्टीवन टेलर, शायन जहांगीर, एंड्रीस गौस (विकेट कीपर), आरोन जोन्स (कप्तान), नीतीश कुमार, कोरी एंडरसन, हरमीत सिंह, शैडली वैन शल्कविक, जसदीप सिंह, सौरभ नेत्रवलकर, अली खान