Ind Vs USA: अर्शदीप की आंधी में उड़ गया अमेरिका, सुपर 8 में पहुंचने से एक कदम दूर टीम इंडिया

Ind Vs USA: नासाउ काउंटी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में भारत और अमेरिका के बीच टी20 विश्व कप का मुकाबला जारी है. पहली पारी खत्म हो चुकी है. अमेरिका ने भारत को लक्ष्य दे दिया है. अमेरिकी लक्ष्य को हासिल करते ही टीम इंडिया सुपर 8 में एंट्री मार लेगी. भारत के अर्शदीप ने आज कमाल की गेंदबाजी करते हुए अमेरिकी बल्लेबाजों के छक्के छुड़ा दिए.

Social Media

Ind Vs USA: न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में भारत और अमेरिका के बीच टी20 विश्व कप का 25वां मुकाबला खेला जा रहा है. बैटिंग का निमंत्रण पाकर बल्लेबाजी करने उतरी अमेरिकी टीम अर्शदीप की आंधी में उड़ गई. अमेरिका ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 110 रन बनाए. टीम इंडिया इस लक्ष्य को हासिल करके सुपर 8 का टिकट कटाना चाहेगी. अमेरिकी बल्लेबाजों ने लो स्कोरिंग पिच पर उम्मीद के मुताबिक ही प्रदर्शन किया. अमेरिका की शुरुआत अच्छी नहीं रही. पहली ही गेंद पर विकेट गिरने के बाद से अमेरिका की टीम दबाव में गई. पहला विकेट गिरने के बाद आने वाले बल्लेबाज भी क्रीज पर डट कर नहीं खेल पाए. भारतीय पेशर्स के आगे अमेरिकी बल्लेबाज परेशानी में नजर आए. हालांकि, पिच के हिसाब से काफी हद तक अमेरिका ने भारत को ठीक ठाक टारगेट दिया है.      

अमेरिका को पहला झटका पहले ओवर की पहली ही गेंद पर लगा था. इंडिया की ओर से अर्शदीप पहला ओवर लेकर आए थे. वहीं, अमेरिका की ओर से शायन जहाँगीर स्टीवन टेलर ओपनिंग करने उतरे थे. अर्शदीप की पहली ही गेंद पर शायन को पवेलियन जाना पड़ गया.



नियमित अंतराल पर अमेरिका के विकेट गिरते रहे. अमेरिका की ओर से सबसे ज्यादा रन नीतीश कुमार ने बनाए. उन्होंने 23 गेंदों पर 27 रन बनाए. उनके अलावा स्टीवन टेलर ने  30 गेंदों पर 24 रनों की पारी खेली. वहीं, कोरी एंडरसन ने 12 गेंदों पर 14 रन बनाए. जबकि सैडली वैन शाल्विक ने 10 रन बनाए.

अर्शदीप ने झटके 4 विकेट

भारत की ओर से अर्शदीप ने 4 ओवर में 9 रन देकर 4 विकेट झटके. जबकि हार्दिक पांड्या ने 4 ओवर में 14 रन देकर 2 विकेट झटके. अक्षर पटेल ने 3 ओवर में 24 रन देकर एक विकेट लिया.