Ind Vs USA: अमेरिका को हराया लेकिन छूट गए पसीने, इंडिया की सुपर 8 में एंट्री

Ind Vs USA: बुधवार को टी20 विश्व कप का 25वां मुकाबला खेला गया. ये मैच भारत और अमेरिका के बीच हुआ. अमेरिका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 110 रन बनाए थे. भारतीय टीम ने 111 रनों के लक्ष्य को 18.2 ओवर में हासिल किया. अमेरिकी गेंदबाजों ने टीम इंडिया के बल्लेबाजों के पसीने छुटा दिए. रन चेज करने में टीम इंडिया को मुश्किलों का सामना करना पड़ा.      

@BCCI

Ind Vs USA: बुधवार को न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में टी 20 विश्व कप का 25वां मुकाबला भारत और अमेरिका के बीच खेला गया. टीम इंडिया ने इस मुकाबले में जीत हासिल करके सुपर 8 में प्रवेश कर लिया है. मैच जीतने में टीम इंडिया को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. भारतीय टीम ने अमेरिका को 7 विकेट से हराकर सुपर 8 में एंट्री कर ली है. .111 रन के लक्ष्य को हासिल करने में टीम इंडिया को 18.2 ओवर का सामना करना पड़ा.

111 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही. पहले ही ओवर की दूसरी गेंद पर किंग कोहली का विकेट गिर गया. विराट कोहली शून्य रन बनाकर सौरभ नेत्रवलकर का शिकार बन गए. कोहली के आउट होने के बाद रोहित शर्मा भी 6 गेंदों पर 3 रन बनाकर आउट हो गए. रोहित को सौरभ नेत्रवलकर ने चलता किया.

SKY और दुबे ने भारत को दिलाई जीत

नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने आए ऋषभ पंत भी कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए. उन्होंने 20 गेंदों में 18 रनों की पारी खेली. अली खान ने उन्हें क्लीन बोल्ड कर दिया. ऋषभ के आउट होने के बाद सूर्यकुमार यादव और शिवम दुबे ने मोर्चा संभाला. दोनों बल्लेबाजों ने टीम इंडिया को जीत की दहलीज तक पहुंचाया.

सूर्य कुमार यादव ने अर्धशतक जड़कर टीम इंडिया को विजयी बनाया. उन्होंने 49 गेंदों पर 2 चौके और 2 छक्के की मदद से 50 रन बनाए. वहीं, शिवम दुबे ने 35 गेंदों पर 31 रन की पारी खेली. 

अमेरिका की ओर से सौरभ नेत्रवलकर ने 2 विकेट चटकाए, जबकि, अली खान ने एक विकेट लिया. 

अमेरिका की ओर से भी बल्लेबाजी का खास प्रदर्शन नहीं देखने को मिला. नीतीश कुमार ने अमेरिका के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए. उन्होंने 23 गेंदों पर 27 रनों की पारी खेली. वहीं,  स्टीवन टेलर ने  30 गेंदों पर 24 रन बनाए. कोरी एंडरसन ने भी 12 गेंदों पर 14 रनों की पारी खेली. 

अर्शदीप ने बिगाड़ा अमेरिका का गेम

भारत की ओर से अर्शदीप की गेंदों का जादू देखने को मिला. उन्होंने आज के मुकाबले में सबसे ज्यादा विकेट लिए. अर्शदीप की आग उगलती हुई गेंदों ने अमेरिका के चार बल्लेबाजों को चलता किया. उप कप्तान हार्दिक पांड्या ने भी 2 विकेट चटकाए. अक्षर पटेल ने भी 1 विकेट लिया.     

इस मुकाबले को जीत भारत सुपर 8 में एंट्री कर चुका है. भारत ने अब तक खेले तीनों लीग मुकाबले में जीत दर्ज की है. ग्रुप ए में टीम इंडिया नंबर वन तो अमेरिका नंबर दो पर है.