IND vs SL T20I: भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का आगाज होने जा र रहा है. इससे ठीक पहले श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने टी20 सीरीज के लिए टीम का ऐलान कर दिया है. इस सीरीज के लिए श्रीलंका ने नए कप्तान का ऐलान किया है. चरित असलांका भारत के खिलाफ अपनी टीम को लीड करेंगे. इससे पहले वनिंदु हसरंगा टीम के कप्तान थे, जिन्होंने टी20 वर्ल्ड कप में टीम के खराब प्रदर्श की जिम्मेदारी लेते हुए इस पद से इस्तीफा दे दिया था. असलांका 27 वर्षीय मिडल ऑर्डर बल्लेबाज हैं, जो पावर हिटिंग के लिए पहचाने जाते हैं.
श्रीलंका टीम में दिनेश चांदीमल की वापसी हुई है, जिन्होंने हाल में लंका प्रीमियर लीग 2024 में कमाल की बैटिंग की थी. उनके अलावा कुसल परेरा भी वापस आए हैं. पथुम निसांका भी टीम में ऱखे गए हैं.
Charith Asalanka is the new captain of the Sri Lanka men's T20I team 🇱🇰
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) July 23, 2024
🔗 https://t.co/ob7y73qyLX | #SLvIND pic.twitter.com/iZV2gxjRHE
टीम इंडिया की कमान सूर्या के हाथ में
श्रीलंका टीम के ऐलान से पहले बीसीसीआई ने भारतीय टीम का ऐलान किया था, जिसकी कमान सूर्यकुमार यादव को दी गई है. रोहित शर्मा के टी20 संन्यास के बाद सूर्या को नया कप्तान बनाया गया है. माना जा रहा था कि वर्ल्ड कप के दौरान भारतीय क्रिकेट टीम के उपकप्तान रहे हार्दिक को टीम इंडिया की कप्तानी दी जाएगी, लेकिन बीसीसीआई ने चौंकाने वाला फैसला लेते हुए सूर्या को इस फॉर्मेट में भारत का नया कप्तान बना दिया.
भारत बनाम श्रीलंका टी20 सीरीज
पहला टी20 मैच - 27 जुलाई (पल्लेकेले इंटरनॅशनल क्रिकेट स्टेडियम)
दूसरा टी20 मैच - 28 जुलाई (पल्लेकेले इंटरनॅशनल क्रिकेट स्टेडियम)
तीसरा टी20 मैच - 30 जुलाई (पल्लेकेले इंटरनॅशनल क्रिकेट स्टेडियम)
भारत बनाम श्रीलंका वनडे सीरीज
पहला वनडे मैच - 02 अगस्त (आर. प्रेमदासा स्टेडियम, कोलंबो)
दूसरा वनडे मैच - 04 अगस्त (आर. प्रेमदासा स्टेडियम, कोलंबो)
तीसरा वनडे मैच - 07 अगस्त (आर. प्रेमदासा स्टेडियम, कोलंबो)
टी20 सीरीज के लिए श्रीलंका की टीम
चरित असलांका (C), पथुम निसांका, कुसल जेनिथ परेरा, अविष्का फर्नांडो, कुसल मेंडिस, दिनेश चंडीमल, कामिंदु मेंडिस, दासुन शनाका, वानिंदु हसरंगा, डुनिथ वेललागे, महेश थीक्षाना, चामिंडु विक्रमसिंघे, मथीशा पथिराना, नुवान तुषारा, दुष्मंथा चमीरा, बिनुरा फर्नांडो.
भारत की टी20 टीम- सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), यशस्वी जयसवाल, रिंकू सिंह, रियान पराग, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, खलील अहमद, मोहम्मद सिराज