IND vs SL T20I: हार्दिक या फिर सूर्या? Gautam Gambhir ने खत्म की बहस, बताया कौन बनेगा कप्तान?
IND vs SL T20I: भारत और श्रीलंका के बीच होने वाली तीन मैचों की टी20 सीरीज के लिए सूर्यकुमार यादव कप्तान हो सकते हैं. कप्तानी को लेकर हेड कोच गौतम गंभीर और मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने खुद हार्दिक पांड्या के साथ बातचीत की है. इस बातचीत में यह तय हुआ कि सूर्या कप्तान बनेंगे.
IND vs SL T20I: 27 जुलाई से भारत का श्रीलंका दौरा शुरू हो रहा है. इस दौरे पर टीम इंडिया के लिए टी20 और वनडे सीरीज खेलनी है. इस सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान अब तक नहीं हुआ है. अभी तक कप्तानी के मुद्दे पर पेंच फंसा हुआ था, जो अब खत्म हो गया है. इस बात की पूरी संभावना है कि सूर्यकुमार यादव टी20 सीरीज में टीम इंडिया की कप्तानी करते दिखेंगे. इसे लेकर टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर और चयन समिति के अध्यक्ष अजीत अगरकर ने हार्दिक पांड्या को भी जानकारी दे दी है.
समाचार एजेंसी पीटीआई की एक रिपोर्ट के अनुसार, गंभीर और अगरकर ने पांड्या को जानकारी दे दी है कि वो 2026 में घरेलू मैदान पर होने वाले अगले टी20 विश्व कप पर नजर रखते हुए एक दीर्घकालिक कप्तान की तलाश कर रहे हैं. मंगलवार शाम को तीनों के बीच कप्तानी में बदलाव के बारे में बातचीत हुई है. अब बुधवार को टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो सकता है, जिसमें सूर्या कप्तान हो सकते हैं.
विश्व कप में कप्तानी करते दिख सकते हैं सूर्यकुमार यादव
बीसीसीआई के एक वरिष्ठ सूत्र ने नाम न बताने की शर्त पर पीटीआई को बताया, 'हार्दिक पांड्या रोहित शर्मा के नेतृत्व में भारत के टी20 उपकप्तान थे. वह पूरी तरह से फिट हैं और तीन मैचों की टी20 सीरीज के लिए उपलब्ध हैं और उन्हें टीम की अगुआई करनी थी, लेकिन इस बात की प्रबल संभावना है कि स्काई न केवल श्रीलंका सीरीज के लिए बल्कि 2026 विश्व कप तक भी टीम के संभावित कप्तान होंगे'.
क्यों पिछड़ गए हार्दिक पांड्या?
टी20 विश्व कप 2024 में चैंपियन बनने के बाद हार्दिक को ही रोहित शर्मा का उत्तराधिकारी माना जा रहा था, लेकिन अब वो कप्तानी की रेस में पिछड़ चुके हैं. इसके पीछे उनका बार-बार चोटिल होना बड़ी वजह है. आईपीएल 2024 में मुंबई इंडिया के लिए बतौर कप्तान उनका सीजन खराब रहना भी इसका एक बड़ी वजह है.
सूर्या का पलड़ा क्यों है भारी?
33 साल के सूर्यकुमार को भारतीय ड्रेसिंग रूम में सबसे लोकप्रिय खिलाड़ियों में से एक माना जाता है. उन्होंने कोलकाता नाइट राइडर्स में गंभीर की कप्तानी में टी-20 खिलाड़ी के रूप में अपनी पहचान बनाई थी. जब सूर्या केकेआर में थे, तब गंभीर ने ही उन्हें 'स्काई' निकनेम दिया था. सूर्या गंभीर के फेवरेट खिलाड़ियों में भी शामिल हैं. सूर्या के पास घरेलू स्तर पर मुंबई की कप्तानी करने का अनुभव है. वे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत को 4-1 से टी20 सीरीज जिता चुके हैं. उनकी कप्तानी में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज 1-1 से ड्रा रही थी.