Rohit Sharma की वापसी पर आया बड़ा अपडेट, जानें कहां चोके-छक्के बराएगा हिटमैन!

IND vs SL T20I Series 2024: 17 जुलाई से भारतीय टीम का श्रीलंका दौरा शुरू हो रहा है. यहां टी20 और वनडे सीरीज होनी है. वनडे सीरीज के जरिए रोहित शर्मा मैदान पर वापसी कर सकते हैं. अगर रोहित ने वापसी की तो वो कप्तानी करते नजर आएंगे.

Twitter
India Daily Live

IND vs SL T20I Series 2024: टीम इंडिया का नया मिशन श्रीलंका दौरा है. यहां भारतीय टीम को तीन टी20 और फिर इसके बाद तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है. टी20 सीरीज के लिए अगले 24 घंटों के भीतर टीम का ऐलान किया जा सकता है, जबकि वनडे सीरीज में अभी टाइम है. इससे पहले ताजा रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि टी20 विश्व कप 2024 में देश को खिताब जिताने वाले रोहित शर्मा मैदान पर वापसी करेंगे. श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज के जरिए वो एक्शन में दिख सकते हैं. क्रिकबज ने अपनी रिपोर्ट में दावा किया है कि रोहित शर्मा बतौर कप्तान टीम में वापसी कर सकते हैं.

दरअसल, अमेरिका और वेस्टइंडीज में खेले गए टी20 विश्व कप 2024 में भारत को चैंपियन बनने के बाद रोहित शर्मा और विराट कोहली और रवींद्र जडेजा ने टी20 फॉर्मेट को अलविदा कह दिया था. इसलिए इस फॉर्मेट में नए कप्तान की तलाश है. टी20 के लिए कप्तानी की रेस में सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या और शुभमन गिल का नाम चल रहा है. वहीं वनडे में अगर रोहित शर्मा वापसी करते हैं तो वही कप्तान होंगे. अगर मान लीजिए रोहित की वापसी नहीं हुई तो फिर केएल राहुल को कप्तानी मिल सकती है.



क्या चाहते हैं गौतम गंभीर

मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि गौतम गंभीर चाहते हैं कि श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में सीनियर खिलाड़ी हिस्सा लें, क्योंकि इस सीरीज के बाद 50 ओवर के फॉर्मेट में खिलाड़ियों को लंबा ब्रेक मिलने वाला है. रोहित शर्मा ने आखिरी बार टी20 विश्व कप 2024 के फाइनल में हिस्सा लिया था. तब से लेकर अब तक वो ब्रेक पर ही हैं. अगले साल यानी 2025 में चैंपियंस ट्रॉफी होना है, उससे पहले भारत को ज्यादा मैच नहीं खेलना है. इसलिए रोहित शर्मा वनडे में खुद को तरोताजा रखने के लिए वापसी कर सकते हैं.

ये खिलाड़ी भी वापसी कर सकते हैं

श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में रोहित शर्मा के अलावा श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, टीम में वापसी कर सकते हैं.जसप्रीत बुमराह और विराट कोहली के खेलने की उम्मीद काफी कम है.

भारत बनाम श्रीलंका वनडे सीरीज शेड्यूल

पहला वनडे-- 2 अगस्त, कोलंबो
दूसरा वनडे- 4 अगस्त, कोलंबो
तीसरा वनडे- 7 अगस्त, कोलंबो