IND vs SL T20I Series 2024: टीम इंडिया का नया मिशन श्रीलंका दौरा है. यहां भारतीय टीम को तीन टी20 और फिर इसके बाद तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है. टी20 सीरीज के लिए अगले 24 घंटों के भीतर टीम का ऐलान किया जा सकता है, जबकि वनडे सीरीज में अभी टाइम है. इससे पहले ताजा रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि टी20 विश्व कप 2024 में देश को खिताब जिताने वाले रोहित शर्मा मैदान पर वापसी करेंगे. श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज के जरिए वो एक्शन में दिख सकते हैं. क्रिकबज ने अपनी रिपोर्ट में दावा किया है कि रोहित शर्मा बतौर कप्तान टीम में वापसी कर सकते हैं.
Rohit Sharma may make himself available for the ODI series against Sri Lanka. [Cricbuzz] pic.twitter.com/3DimibvIB3
— Johns. (@CricCrazyJohns) July 17, 2024
क्या चाहते हैं गौतम गंभीर
मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि गौतम गंभीर चाहते हैं कि श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में सीनियर खिलाड़ी हिस्सा लें, क्योंकि इस सीरीज के बाद 50 ओवर के फॉर्मेट में खिलाड़ियों को लंबा ब्रेक मिलने वाला है. रोहित शर्मा ने आखिरी बार टी20 विश्व कप 2024 के फाइनल में हिस्सा लिया था. तब से लेकर अब तक वो ब्रेक पर ही हैं. अगले साल यानी 2025 में चैंपियंस ट्रॉफी होना है, उससे पहले भारत को ज्यादा मैच नहीं खेलना है. इसलिए रोहित शर्मा वनडे में खुद को तरोताजा रखने के लिए वापसी कर सकते हैं.
ये खिलाड़ी भी वापसी कर सकते हैं
श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में रोहित शर्मा के अलावा श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, टीम में वापसी कर सकते हैं.जसप्रीत बुमराह और विराट कोहली के खेलने की उम्मीद काफी कम है.
भारत बनाम श्रीलंका वनडे सीरीज शेड्यूल
पहला वनडे-- 2 अगस्त, कोलंबो
दूसरा वनडे- 4 अगस्त, कोलंबो
तीसरा वनडे- 7 अगस्त, कोलंबो