Rinku Singh: रिंकू सिंह....टीम इंडिया के नए फिनिशर के तौर पर इस खिलाड़ी की पहचान होती है, लेकिन 30 जुलाई को रिंकू सिंह ने कुछ ऐसा किया जिससे दुनिया चौंक गई. श्रीलंका के खिलाफ तीसरे टी20 में वो मुश्किल घड़ी में आए और गेंदबाजी से मैच का रुख पलट दिया. रिंकू सिंह ने 19वां ओवर ऐसे निकाला जैसे वो स्पिनर के जादूगर हैं. रिंकू सिंह ने 19वें ओवर में 3 रन देकर 2 विकेट लिए और श्रीलंका बैकफुट पर धकेल दिया. उनके इस मैच विनिंग ओवर की चर्चा अभी थमी नहीं है. रिंकू सिंह को गेंदबाजी कराने के पीछे भले ही कप्तान सूर्यकुमार यादव और कोच गौतम गंभीर की तारीफ हो रही हो, लेकिन रिंकू सिंह की इस कला के पीछे आईपीएल की टीम केकेआर का अहम रोल रहा.
RINKU SINGH, THE STAR IN THE 19TH OVER. 🔥 pic.twitter.com/eDv1Qt3uYj
— Johns. (@CricCrazyJohns) July 30, 2024
आखिरी 2 ओवरों में नहीं बनने दिए 9 रन
तीसरे टी20 में श्रीलंका ऐसी स्टेज पर आ खड़ा हुआ था कि उसे आखिरी के 2 ओवरों में यानी 12 गेंदों पर 9 रन चाहिए थे और श्रीलंका के हाथ में पूरे 6 विकेट थे. 19वां ओवर रिंकू सिंह ने 3 रन देकर निकाल दिया, फिर आखिरी ओवर में कप्तान सूर्या ने कमाल किया और 2 विकेट लेकर सिर्फ 6 रन देकर मैच को टाई करा दिया. इसके बाद सुपर ओवर में टीम इंडिया ने आसानी से जीत दर्ज की.
रिंकू सिंह की जादुई गेंदबाजी के पीछे KKR
रिंकू सिंह के 19वें ओवर की चर्चा खूब है. शायद फैंस ने उन्हें पहली बार गेंदबाजी करते देखा था, लेकिन रिंकू अपनी स्पिन पर शुरू से ही काम करते रहे हैं. जब वो केकेआर में थे तो नेट्स पर स्पिनर की प्रैक्टिस करते थे. ब्रेंडन मैकुलम के कोच रहते उन्होंने कई बार केकेआर के बल्लेबाजों को गेंदबाजी की थी. अब रिंकू का एक पुराना वीडियो सामने आया है, जिसमें पता चल रहा है कि उनकी स्पिन की धार वास्तव में तेज है.
वीडियो बता रहा सच्चाई?
वायरल हो रहा वीडियो साल 2022 का बताया जा रहा है, जिसमें रिंकू सिंह वरुण चक्रवर्ती के साथ स्पिन की प्रैक्टिस कर रहे हैं. उन्होंने नीतिश राणा को कैच आउट भी कराया. वीडियो में रिंकू का मजेदार अंदाज में दिख रहा है. वो कह रहे हैं कि मैं 6 गेंदों में विकेट लूंगा. आखिरी बॉल पर वो नीतीश को फंसाते हैं. इस वीडियो ने साफ कर दिया है कि रिंकू भले ही ऑफ स्पिन नहीं करते हैं, लेकिन उनके पास यह अतिरिक्त विकल्प है, जो अब उनके करियर में एक प्लस प्वाइंट बन सकता है.