IND vs SA: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 10 दिसंबर से वनडे, टेस्ट और टी20 दौरे का आगाज होने जा रहे है. भारत के बाद अब दक्षिण अफ्रीका ने भी तीनों सीरीज के लिए स्कॉड का ऐलान कर दिया है. रेगुलर कप्तान तेम्बा बावुमा को टी20 और वनडे से ड्राप किया गया है, वह सिर्फ टेस्ट में कप्तानी करेंगे. सीमित ओवरों में कप्तानी का जिम्माद एडन मार्करम को दिया गया है.
टी20 सीरीज के लिए कई नए खिलाड़ियों को शामिल किया गया है. इनमें ओटनील बार्टमैन, ट्रिस्टन स्टब्स, डोनोवन फरेरा, लिजाड विलियम्स, गेराल्ड कोएट्ज़ी, मैथ्यू ब्रीट्ज़के नांद्रे बर्गर का नाम शामिल है.
एडेन मार्कराम (कप्तान), ओटनील बार्टमैन, मैथ्यू ब्रीट्ज़के, नांद्रे बर्गर, गेराल्ड कोएट्ज़ी (पहले और दूसरे टी20 के लिए), डोनोवन फरेरा, रीज़ा हेंड्रिक्स, मार्को जानसेन (पहले और दूसरे टी20 के लिए), हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, डेविड मिलर, लुंगी एनगिडी (पहले और दूसरे टी20 के लिए), एंडिले फेहलुकवायो, तबरेज शम्सी, ट्रिस्टन स्टब्स, लिजाड विलियम्स.
Temba Bavuma and Kagiso Rabada have been rested for the white-ball series, while Gerald Coetzee, Marco Jansen and Lungi Ngidi will only feature in the first two T20Is against India
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) December 4, 2023
Details 👉https://t.co/TbUt72DsPM #SAvIND pic.twitter.com/2BgZlbuwhs
एडेन मार्कराम (कप्तान), ओटनील बार्टमैन, नांद्रे बर्गर, टोनी डी जोरजी, रीजा हेंड्रिक्स, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, मिहलाली मपोंगवाना, डेविड मिलर, वियान मुल्डर, एंडिले फेहलुकवायो, तबरेज शम्सी, रासी वैन डेर डुसेन, काइल वेरिन और लिजाड विलियम्स.
पहला टी20- 10 दिसंबर (डरबन)
दूसरा टी-20 – 12 दिसंबर (केबेरा)
तीसरा टी-20 – 14 दिसंबर (जोहानिसबर्ग)
IND vs SA वनडे सीरीज का शेड्यूल
पहला वनडे- 17 दिसंबर (जोहानिसबर्ग)
दूसरा वनडे- 19 दिसंबर (केबेरा)
तीसरा वनडे- 21 दिसंबर (पार्ल)