menu-icon
India Daily

IND vs SA: साउथ अफ्रीका ने वनडे और टी20 सीरीज के लिए किया टीम का ऐलान, बदल दिया कप्तान

IND vs SA: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच होने वाली वनडे और टी20 सीरीज के लिए प्रोटियाज टीम ने स्कॉड का ऐलान किया गया है.

auth-image
Edited By: Bhoopendra Rai
IND vs SA Tour

IND vs SA: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 10 दिसंबर से वनडे, टेस्ट और टी20 दौरे का आगाज होने जा रहे है. भारत के बाद अब दक्षिण अफ्रीका ने भी तीनों सीरीज के लिए स्कॉड का ऐलान कर दिया है. रेगुलर कप्तान तेम्बा बावुमा को टी20 और वनडे से ड्राप किया गया है, वह सिर्फ टेस्ट में कप्तानी करेंगे. सीमित ओवरों में कप्तानी का जिम्माद एडन मार्करम को दिया गया है. 

युवा खिलाड़ियों को मौका

टी20 सीरीज के लिए कई नए खिलाड़ियों को शामिल किया गया है. इनमें ओटनील बार्टमैन, ट्रिस्टन स्टब्स, डोनोवन फरेरा, लिजाड विलियम्स, गेराल्ड कोएट्ज़ी, मैथ्यू ब्रीट्ज़के नांद्रे बर्गर का नाम शामिल है.

भारत के लिए खिलाफ टी20 सीरीज के लिए साउथ अफ्रीका की टीम (South Africa T20I squad vs India)

एडेन मार्कराम (कप्तान), ओटनील बार्टमैन, मैथ्यू ब्रीट्ज़के, नांद्रे बर्गर, गेराल्ड कोएट्ज़ी (पहले और दूसरे टी20 के लिए), डोनोवन फरेरा, रीज़ा हेंड्रिक्स, मार्को जानसेन (पहले और दूसरे टी20 के लिए), हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, डेविड मिलर, लुंगी एनगिडी (पहले और दूसरे टी20 के लिए), एंडिले फेहलुकवायो, तबरेज शम्सी, ट्रिस्टन स्टब्स, लिजाड विलियम्स.

भारत के खिलाफ साउथ अफ्रीका की वनडे टीम (South Africa ODI squad vs India)

एडेन मार्कराम (कप्तान), ओटनील बार्टमैन, नांद्रे बर्गर, टोनी डी जोरजी, रीजा हेंड्रिक्स, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, मिहलाली मपोंगवाना, डेविड मिलर, वियान मुल्डर, एंडिले फेहलुकवायो, तबरेज शम्सी, रासी वैन डेर डुसेन, काइल वेरिन और लिजाड विलियम्स.

IND vs SA टी20 सीरीज का शेड्यूल कैसा है?

पहला टी20- 10 दिसंबर (डरबन)
दूसरा टी-20 – 12 दिसंबर (केबेरा)
तीसरा टी-20 – 14 दिसंबर (जोहानिसबर्ग)
IND vs SA वनडे सीरीज का शेड्यूल

भारत बनाम साउथ अफ्रीका वनडे सीरीज शेड्यूल कैसा है?

पहला वनडे- 17 दिसंबर (जोहानिसबर्ग)
दूसरा वनडे- 19 दिसंबर (केबेरा)
तीसरा वनडे- 21 दिसंबर (पार्ल)