IND vs SA: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही 5 मैचों की टी20 सीरीज समाप्त हो गई है जिसमें सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने 4-1 से जीत हासिल की है. भारतीय टीम भले ही वनडे विश्वकप के मिशन को पूरा करने से एक कदम दूर रह गई हो लेकिन टीम अब अगले साल वेस्टइंडीज और अमेरिका की मेजबानी में खेले जाने वाले टी20 विश्वकप को हासिल करने की तैयारियों में जुट गई है.
चयनकर्ता भी इसके तहत कई युवा चेहरों पर दांव लगाते नजर आ रहे हैं ताकि विश्वकप से पहले खिताब जीत पाने वाली टीम को तैयार किया जा सके. चयनकर्ताओं ने साउथ अफ्रीका दौरे पर जाने वाली भारत की सीमित और टेस्ट सीरीज की टीम का एलान कर दिया है. 10 दिसंबर से शुरू होने वाली इस सीरीज के लिए चयनकर्ताओं ने दो अलग-अलग टीमों का चयन किया है लेकिन इस दौरान कुछ ऐसे खिलाड़ी रहे जिनको चयनकर्ताओं ने पूरी तरह से दरकिनार किया.
भारतीय टीम के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ऐसा ही एक नाम है जिसे लगातार चयनकर्ताओं की बेरुखी का सामना करना पड़ा है. भुवनेश्वर कुमार की बात करें तो वो पिछले काफी समय से भारतीय टीम से खराब फॉर्म की वजह से बाहर चल रहे हैं. हालांकि साउथ अफ्रीका दौरे पर उनके नाम पर विचार न किए जाने को लेकर चयनकर्ताओं को आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है.
दरअसल भुवनेश्वर कुमार इस समय विजय हजारे ट्रॉफी में खेल रहे हैं जहां पर बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए उन्होंने 4 मैचों में 10 विकेट हासिल किए और रन देने की दर भी प्रति ओवर 5 से कम रही है.
इसका मतलब साफ है कि भुवनेश्वर कुमार ने अपनी पुरानी फॉर्म हासिल कर ली है, हालांकि चयनकर्ता उन्हें जिस तरह से नजर अंदाज कर रहे हैं उसे देखकर यही लग रहा है कि वो इस 33 वर्षीय गेंदबाज को टीम में नहीं देख रहे हैं. भुवनेश्वर कुमार ने भारतीय क्रिकेट टीम के लिए अपना आखिरी मैच 22 नवंबर को खेला था जिसके बाद से पहले चोट और फिर खराब फॉर्म ने उन्हें वापस एंट्री करने से रोक दिया.
भुवनेश्वर कुमार के साउथ अफ्रीका दौरे की टीम में न चुने जाने पर नाराजगी जताने वालों में एक नाम पूर्व तेज गेंदबाज आशीष नेहरा का भी है जिन्होंने उनकी वापसी का समर्थन करते हुए कहा कि भुवी को कम से कम सीमित ओवर्स सीरीज की टीम में मौका दिया जाना चाहिए था क्योंकि वो अच्छी फॉर्म में खेल रहे हैं और साउथ अफ्रीका की पिच पर मददगार साबित हो सकते हैं.
दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए भारत की टी20 टीम: यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, रुतुराज गायकवाड़, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रिंकू सिंह, श्रेयस अय्यर, इशान किशन (विकेटकीपर), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा (उपकप्तान), वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार और दीपक चाहर.