menu-icon
India Daily

IND vs SA Test Series: साउथ अफ्रीका ने किया टीम का ऐलान, इस नए खिलाड़ी की चमकी किस्मत

IND vs SA Test Series: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीका ने अपने स्कॉड का ऐलान किया है. जानिए..

auth-image
Edited By: Bhoopendra Rai
IND vs SA Test Series

हाइलाइट्स

  • बल्लेबाज डेविड बेडिंगहैम को पहली बार चुना गया है.
  • 26 दिसंबर से 7 जनवरी तक टेस्ट मैचों की सीरीज होनी है.

IND vs SA Test Series: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 26 दिसंबर से 7 जनवरी तक टेस्ट मैचों की सीरीज होनी है. इस सीरीज के लिए टीम इंडिया के बाद अब साउथ अफ्रीका ने भी अपने स्कॉड का ऐलान किया है. टेस्ट फॉर्मेट में तेम्बा बावुमा कप्तान हैं. खास बात ये है कि स्टार आलराउंडर ट्रिस्टन स्टब्स को पहली बार टेस्ट टीम में जगह मिली है. ये वही खिलाड़ी हैं, जो आईपीएल में मुंबई इंडियंस का हिस्सा थे.

डेविड बेडिंगहैम को पहली बार चुना गया

भारत के खिलाफ साउथ अफ्रीका की टीम में युवा बल्लेबाज डेविड बेडिंगहैम को पहली बार टीम में चुना गया है. उनका डेब्यू भी हो सकता है. उनके अलावा युवा खिलाड़ियों के तौर पर कीगन पीटरसन, विहान मुल्डर और काइल वेरिन भी शामिल हैं. 

IND vs SA टेस्ट सीरीज का शेड्यूल कुछ इस प्रकार है

पहला टेस्ट- सेंचुरियन- 26-30 दिसंबर
दूसरा टेस्ट- केप टाउन- 3-7 जनवरी (2024)

टेस्ट सीरीज के लिए साउथ अफ्रीका का स्कॉड

टेम्बा बावुमा (कप्तान), डेविड बेडिंगहैम, नांद्रे बर्गर, गेराल्ड कोएत्ज़ी, टोनी डी ज़ोरज़ी, डीन एल्गर, मार्को जानसन, केशव महाराज, एडेन मार्कराम, वियान मुल्डर, लुंगी एनगिडी, कीगन पीटरसन, कैगिसो रबाडा, ट्रिस्टन स्टब्स और काइल वेरिन

टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, रुतुराज गायकवाड़, इशान किशन, लोकेश राहुल, रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह और प्रसिद्ध कृष्णा.