IND vs SA: टीम इंडिया को रौंदने के बाद प्रोटियाज तेज गेंदबाजी के मुरीद हुए डीन एल्गर, जानें क्या बोले
India vs South Africa: भारत के खिलाफ बॉक्सिंग डे टेस्ट में बड़ी जीत के बाद दक्षिण अफ्रीका के कप्तान डीन एल्गर ने अपनी टीम की सराहना की.
India vs South Africa: बॉक्सिंग डे टेस्ट में भारत के खिलाफ बड़ी जीत के बाद दक्षिण अफ्रीका के कप्तान डीन एल्गर ने अपनी टीम की पेस बॉलिंग की सराहना की. सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क में दक्षिण अफ्रीका ने भारत को पारी और 32 रन से हराया और इस जीत के साथ, दक्षिण अफ्रीका ने दो मैचों की टेस्ट श्रृंखला में 1-0 की बढ़त ले ली.
भारत की सीरीज जीतने की उम्मीदें खत्म
यानी एक बार फिर से टेस्ट क्रिकेट में साउथ अफ्रीका में सीरीज जीतने की भारत की उम्मीदें खत्म हो गईं. भारत ने दक्षिण अफ्रीका में कभी भी द्विपक्षीय टेस्ट श्रृंखला नहीं जीती है. भारत ने आठ मौकों पर कोशिश की और असफल रहा है.
एल्गर ने बॉलिंग की तारीफ की
सेंचुरियन में अपनी जीत के बाद बोलते हुए, एल्गर ने केवल तीन दिनों में 20 विकेट लेने के लिए दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाजी आक्रमण की तारीफ की. दक्षिण अफ्रीका ने भारत को करीब ढाई दिन में दो बार आउट किया, पहले 245 रन पर और फिर 131 रन पर.
अपने अंतिम सीरीज खेल रहे एल्गर ने कहा, “ये मेरे लिए बहुत खास है. मैं हमेशा से इस टीम में योगदान देना चाहता था. कभी-कभी काम नहीं आया, लेकिन कभी आया और यहां यही हुआ. 20 विकेट लेने के लिए बड़ा प्रयास किया गया.
विदाई टेस्ट श्रृंखला खेल रहे हैं
उन्होंने आगे कहा कि यह दमदार विकेट था. एल्गर ने कहा कि जब लय आपके पक्ष में हो तो आपको कड़ा प्रहार करना ही चाहिए. एल्गर अपनी विदाई टेस्ट श्रृंखला खेल रहे हैं. उन्होंने 287 गेंदों पर 185 रन बनाकर अपनी टीम को पहली पारी में 408 रनों तक पहुंचाया.
वे प्लेयर ऑफ द मैच साबित हुए. उन्होंने आगे कहा, “यह एक शानदार विकेट था. टेस्ट में बल्लेबाजी करते हुए आपको चीजों को सरल बनाना होगा. गेंद पर ध्यान दें, अच्छा और सीधा खेलें. थोड़ा लेट से खेलें.टोनी, डेविड और जानसन के साथ अच्छी साझेदारिया हुई.'
रबाडा अद्भुत थे
36 वर्षीय ने अपनी गेंदबाजी की और अधिक प्रशंसा करते हुए कहा कि कैगिसो रबाडा अद्भुत थे. नंद्रे बर्गर ने जिस तरह से प्रदर्शन किया, उसे देखना शानदार था. रबाडा ने पहली पारी में पांच विकेट लेकर 500 अंतरराष्ट्रीय विकेट लेने वाले सातवें दक्षिण अफ्रीका खिलाड़ी बन गए.
ये वास्तव में टीम का शानदार प्रदर्शन था. अंत में एल्गर ने कहा कि, यहां से उत्साहपूर्वक विदा होकर खुशी हो रही है. सेंचुरियन में अपनी जीत के बाद, दक्षिण अफ्रीका 3 जनवरी को केपटाउन के वांडरर्स स्टेडियम में भारत से भिड़ने के लिए तैयार होगा. भारत के सामने सीरीज बराबर करने की चुनौती है.
Also Read
- Virat Kohli: साउथ अफ्रीका में विराट कोहली ने बनाया रिकॉर्ड, क्रिकेट इतिहास में बने एकमात्र खिलाड़ी
- Ramanand Sagar: घर-घर में रामायण की अलख जगाने वाले कभी करते थे ये काम, जानें रामानंद सागर का कैसा था अतीत
- IND vs SA: टीम इंडिया क्यों गई हार, गेंदबाज और बल्लेबाजों में कौन है जिम्मेदार? रोहित ने बताया कैसी पड़ी ये मार