menu-icon
India Daily

IND vs SA: टेंबा बावुमा हुए दूसरे टेस्ट से बाहर, बतौर कप्तान डीन एल्गर खेल सकते हैं विदाई मैच

IND vs SA: साउथ अफ्रीका के कप्तान टेंबा बावुमा नए साल में भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट में दक्षिण अफ्रीकी टीम का नेतृत्व करने के लिए उपलब्ध नहीं होंगे.

auth-image
Edited By: Antriksh Singh
temba bavuma

हाइलाइट्स

  • टेंबा बावुमा हुए दूसरे टेस्ट से बाहर
  • बतौर कप्तान डीन एल्गर खेल सकते हैं विदाई मैच

IND vs SA: साउथ अफ्रीका के कप्तान टेंबा बावुमा नए साल में भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट में दक्षिण अफ्रीकी टीम का नेतृत्व करने के लिए उपलब्ध नहीं होंगे. कोच शुकरी कोर्नार्ड ने गुरुवार, 28 दिसंबर को इसकी जानकारी दी. सेंचुरियन में खेले गए सीरीज के शुरुआती मैच में मेजबान टीम ने सनसनीखेज पारी और 32 रन की जीत हासिल की.

कॉर्नार्ड ने पुष्टि करते हुए बताया कि टेंबा बावुमा की हैमस्ट्रिंग में कोई चोट नहीं है, लेकिन सेंचुरियन में पहले टेस्ट के पहले दिन फील्डिंग के दौरान कप्तान को खिंचाव आया. बावुमा की चोट का अगले दो सप्ताह में आकलन किया जाएगा. उनको 10 जनवरी से शुरू होने वाले एसए20 में भी भाग लेना है जो चोट के कारण दांव पर लगी है.

डीन एल्गर सेंचुरियन टेस्ट में कप्तान थे. वे केपटाउन में अपने विदाई टेस्ट में टीम का नेतृत्व करने के लिए तैयार हैं. श्रृंखला के शुरूआती मैच में 185 रन की मैच जिताऊ पारी खेलने वाले एल्गर श्रृंखला के अंत में संन्यास ले लेंगे.

कॉर्नार्ड ने ESPN से बात करते हुए कहा "टेंबा की हालत बहुत अच्छी नहीं थी. वे हर मोड़ पर बल्लेबाजी करने के लिए तैयार थे. हम इसकी निगरानी करते रहे. कुछ चीजें रणनीतिक हैं. उनकी चोट संभावित तौर पर बढ़ सकती है. वह इसका आकलन अगले दो सप्ताह में करेंगे. वह निश्चित रूप से केप टाउन के लिए बाहर है.

कोच ने कहा कि इसके बजाए जुबैर हमजा टीम में शामिल होंगे. बावुमा को बाएं हैमस्ट्रिंग में खिंचाव का पता चला है, चोट का नहीं. SA20 में सनराइजर्स ईस्टर्न केप के साथ अपने अगले असाइनमेंट के लिए दो सप्ताह के समय में चोट का आकलन किया जाएगा. वह दक्षिण अफ्रीका में नहीं खेलेंगे."

साथ ही ये भी बताया कि बावुमा अगले साल न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज नहीं खेलेंगे क्योंकि वे तब SA20 से कमिटमेंट में होंगे. भारत और दक्षिण अफ्रीका 3 जनवरी से केपटाउन में दूसरे टेस्ट में आमने-सामने होंगे.